नाबालिग लड़कों ने एक छात्र से मारपीट की थी।
साेशल मीडिया पर खुद को बदमाश दिखाने की सनक में टीनएजर्स हथियारों के साथ वीडियो बना रहे हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रील्स और लाइक्स के लिए मारपीट, जबरन कार में बैठाकर किडनैपिंग सीन क्रिएट करना आम है। कई बार गाड़ियों पर खतरनाक स्टंट करते हुए भी इनके वीड
.
ताजा मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर से सामने आया है। यहां कुछ नाबालिग लड़कों ने पहले तो एक लड़के को बुरी तरह से पीटा। फिर सिगरेट का धुआं उसके मुंह पर उड़ाया। इसका वीडियो लड़के के परिजनों के पास पहुंचा तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गोहलपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
छात्र के पिता ने गोहलपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
स्कूटी से घर जा रहा था किशोर
जबलपुर के गोहलपुर थाना अंतर्गत शांति नगर में रहने वाला साढ़े 17 वर्षीय किशोर 12वीं का छात्र है। वह 24 जनवरी 2025 को बाजार से घर जा रहा था। तभी पड़ोस में रहने वाले 5 से 6 नाबालिग लड़कों ने उसे रोका और मारपीट की। चार लड़के किशोर को लात-घूसे और चप्पल से मार रहे थे।
उनका एक साथी मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। किशोर ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उसका मुंह बंद कर दिया। नाबालिग लड़के किशोर को मार रहे थे और हंस रहे थे। करीब 10 मिनट तक किशोर के साथ मारपीट करने वाले लड़के उसे यह कहते हुए छोड़कर वहां से चले गए कि आज की मुलाकात को हमेशा याद रखना।
जान से मारने की धमकी दी
किशोर के साथ मारपीट करने में 5 से 6 लड़के शामिल थे। ये सभी 10वीं से 12वीं क्लास में पढ़ते हैं। पीड़ित किशोर का आरोप है कि इस दौरान आरोपी लड़के उसे गाली भी देते रहे। घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में आरोपी उस पर हमला करते हुए साफ दिख रहे हैं। सभी ने धमकी दी कि अगर किसी से कुछ भी कहा तो ध्यान रखना जान से जाएगा। इतना कहने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुए सभी वहां से चले गए। मारपीट से पीड़ित इस कदर घबरा गया कि उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/copy-of-quote-template-2-3_1739376270.png)
19 दिन बाद VIDEO वायरल
24 जनवरी को नाबालिग के साथ मारपीट करने के बाद सभी आरोपी वहां से चले गए। पीड़ित लड़का भी घर चला गया और किसी से कुछ नहीं बोला। बुधवार 12 फरवरी को जब किशोर स्कूल गया था, तब क्लास में उसके वीडियो को लेकर चर्चा शुरू हो गई। किशोर के एक दोस्त ने उसका वीडियो दिखाते हुए कहा कि तुझे ये कौन लड़के पिट रहे हैं। वीडियो देखते ही किशोर डर गया और घर आकर पिता को सारी बात बताई।
किशोर के पिता ने नाबालिग लड़कों के परिजनों से बात की। उन्होंने इस लड़कों की हंसी-मजाक की मस्ती बताते हुए बात खत्म करने को कहा। इधर, सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब किशोर ने स्कूल ना जाने की जिद करना शुरू कर दिया है। किशोर का कहना है कि स्कूल के लड़के वीडियो दिखाकर मजाक उड़ा रहे हैं।
![नाबालिगों ने कुछ दिन पहले भी अपने ही साथी के अपहरण का वीडियो बनाया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/new-project-2025-02-12t211844665_1739375248.jpg)
नाबालिगों ने कुछ दिन पहले भी अपने ही साथी के अपहरण का वीडियो बनाया था।
फर्जी अपहरण का भी बनाया था वीडियो
पीड़ित किशोर ने बताया कि मेरे साथ मारपीट का वीडियो इन्होंने कई लड़कों को सेंड किया है। यही नहीं एक लड़के का इन लोगों ने कुछ इस तरह का वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें सच में लग रहा था कि किसी का जबरन अपहरण किया जा रहा है।
वीडियो में नाबालिग लड़के कार में बैठे हुए हैं, पास ही उनका एक दोस्त खड़ा है, कार को रोककर ये लड़के अपने एक दोस्त को जबरदस्ती बैठाने का प्रयास करता है, लड़का अपने आपको बचाने की कोशिश करता है। इसे इस तरह फिल्माया गया कि सच में अपहरण जैसी घटना लगे। बाद में इस वीडियो को लाइक और व्यू पाने के लिए सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
पिता ने पुलिस में की शिकायत
12 फरवरी को पीड़ित के पिता उसके साथ गोहलपुर थाना पहुंचे। थाना प्रभारी को वीडियो दिखाते हुए मांग की है कि ऐसे लड़कों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जो कि इंस्टाग्राम,फेसबुक में लाइक और व्यू पाने के लिए पहले मारपीट करते हैं और फिर उनकी वीडियो वायरल करते हैं। किशोर के पिता ने बताया कि जब से लड़के ने अपना पिटाई का वायरल वीडियो देखा है, तब से वह सदमे में है, हालात ऐसे हो रहे है कि वह स्कूल जाने से कतराने लगा है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/copy-of-quote-template-1-7_1739378193.png)
यह खबर भी पढ़ें…
‘थार’ पर स्टंट, स्टेयरिंग छोड़कर बनाई रील
![थार जीप से स्टंट करते हैं दोनों युवकों का वीडियो 11 सेकेंड का है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/02/12/d826d221-232c-4042-a0a9-9e38054688e31734187335510_1739374796.jpg)
थार जीप से स्टंट करते हैं दोनों युवकों का वीडियो 11 सेकेंड का है।
ग्वालियर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें ‘थार’ जीप में सवार युवक सड़क पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। काले रंग की थार जीप की स्टेयरिंग छोड़कर गेट पर खड़े होकर सवार एक युवक चला रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
#जबलपर #म #नबलग #क #जमन #पर #गरकर #पट #वडय #बनय #लइकवय #क #लए #सशल #मडय #म #वयरल #कय #Jabalpur #News
#जबलपर #म #नबलग #क #जमन #पर #गरकर #पट #वडय #बनय #लइकवय #क #लए #सशल #मडय #म #वयरल #कय #Jabalpur #News
Source link