0

जबलपुर में पकड़ाए 3 शातिर चोर: 15 लाख का माल बरामद; घर का दरवाजा तोड़ जेवर और नकदी ले गए थे बदमाश – Jabalpur News

जबलपुर के गढ़ा थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लाख रुपए का माल बरामद किया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। मामला 25 फरवरी का है।

.

दरअसल, सिद्ध नगर खेरमाई मंदिर के पास रहने वाले किसान अनिल जैन अपने परिवार के साथ दमोह जिले के धनोरा गांव गए थे। 2 मार्च को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने करीब 17 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराई थी।

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मयंक बर्मन, अविनाश रैकवार और राजकुमार झारिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों ने 28 फरवरी की रात को चोरी करना स्वीकार किया।

पकड़े गए आरोपियों में घमापुर शुक्ला होटल निवासी अविनाश रेकवार और बरेला निवासी राजकुमार झारिया पुराने अपराधी हैं। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, चोरी और लूट समेत 25 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपी अभिषेक प्यासी की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

#जबलपर #म #पकड़ए #शतर #चर #लख #क #मल #बरमद #घर #क #दरवज #तड़ #जवर #और #नकद #ल #गए #थ #बदमश #Jabalpur #News
#जबलपर #म #पकड़ए #शतर #चर #लख #क #मल #बरमद #घर #क #दरवज #तड़ #जवर #और #नकद #ल #गए #थ #बदमश #Jabalpur #News

Source link