जिले में कक्षा पांचवीं और आठवीं की कॉपी चैकिंग का काम धीमी गति से चल रहा है। डीपीसी योगेश शर्मा के अनुसार, राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर वार्षिक परीक्षा के बाद जनशिक्षा केन्द्रों से कॉपियों का संकलन विकासखंड स्तर पर किया गया है।
.
जिले के नौ विकास खंडों में मूल्यांकन कार्य जारी है। शहर में ब्योहार बाग़ कन्या शाला और शासकीय घमापुर स्कूल में कॉपियों की जांच हो रही है। कुल 2 लाख 98 हजार से अधिक कॉपियां जांची जानी हैं। इस कार्य के लिए 2488 शिक्षक नियुक्त किए गए हैं।
डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल घमापुर का निरीक्षण किया। उन्होंने मूल्यांकन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। सौ से अधिक गैरहाजिर मूल्यांकनकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
मूल्यांकन में सबसे बड़ी चुनौती अंग्रेजी मीडियम की कॉपियां चैक करने की है। इसके लिए पर्याप्त मूल्यांकनकर्ता नहीं मिल रहे हैं। डीपीसी योगेश शर्मा ने बताया कि 50 प्रतिशत से अधिक मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। बाकी की उत्तर पुस्तिकाओं की भी जांच जल्द करने का दावा किया जा रहा है। कॉपियां जांचने की निर्धारित समय सीमा 25 मार्च है। वहीं मूल्यांकनकर्ताओं को उसी दिन अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि करनी होगी और मुख्य मूल्यांकनकर्ता द्वारा इसकी जांच की जाएगी।
#जबलपर #म #पचवआठव #क #कप #चकग #अनपसथत #शकषक #क #नटस #जर #हग #अगरज #मडयम #क #जच #म #दककत #Jabalpur #News
#जबलपर #म #पचवआठव #क #कप #चकग #अनपसथत #शकषक #क #नटस #जर #हग #अगरज #मडयम #क #जच #म #दककत #Jabalpur #News
Source link