पुलिस अफसर से बहस करते अचल सोनकर।
जबलपुर के घमापुर चौक पर होली का त्योहार मनाते युवकों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पुलिस ने मिट्टी से होली खेल रहे युवकों को खदेड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक अंचल सोनकर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सीएसपी औ
.
सोनकर ने पुलिस को चेतावनी दी कि युवकों को त्योहार मनाने से न रोका जाए और न ही उनके साथ मारपीट की जाए। घटना के समय घमापुर चौक पर पुलिस तैनात थी। पूर्व विधायक के समर्थकों ने पुलिस पर युवकों के साथ मारपीट का आरोप लगाया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
#जबलपर #म #पलस #और #परव #वधयक #म #बहस #यवक #क #हल #खलन #स #रकन #पर #भडक #अचल #सनकर #वडय #वयरल #Jabalpur #News
#जबलपर #म #पलस #और #परव #वधयक #म #बहस #यवक #क #हल #खलन #स #रकन #पर #भडक #अचल #सनकर #वडय #वयरल #Jabalpur #News
Source link