मध्यप्रदेश में भाजपा ने मंगलवार को तीसरी सूची में 12 और जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी। जबलपुर जिला अध्यक्ष (नगर) के लिए चौंकाने वाला नाम सामने आया है। संगठन ने रत्नेश सोनकर को जिला अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है। राजकुमार अग्रवाल को जिला अध्यक्ष (ग्रामीण)
.
घोषणा होने के बाद भाजपा नेता और समर्थक उनके घर पहुंचे और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी, हालांकि इस दौरान भाजपा का कोई भी विधायक या बड़ा नेता नजर नहीं आया। दरअसल जबलपुर जिला अध्यक्ष के लिए कई बड़े नेताओं का नाम था। कुछ नेता तो भोपाल से लेकर दिल्ली तक संपर्क कर चुके थे। जिसके चलते अध्यक्ष के नाम को लेकर कशमकश थी। इस बीच मंगलवार शाम को लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी जबलपुर पहुंच गए थे।
जिला अध्यक्ष बनने के बाद रत्नेश सोनकर ने कहा कि यह पद प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर के सभी नेताओं के आशीर्वाद से मिला है, उसका निर्वहन करने के लिए तैयार हूं। सोनकर ने कहा कि मेरा मूल उद्देश्य यह होगा कि आज भी जिन बूथ पर भाजपा कमजोर स्थिति में है, उसको लक्ष्य बनाकर खराब बूथों में आगे बढ़ेंगे।
सोनकर को जिला अध्यक्ष बनने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि पार्टी के बड़े नेता और विधायक उनसे मिलने पहुंचेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ। बता दे कि रत्नेश सोनकर वर्तमान में जिला महामंत्री जबलपुर नगर के दायित्व पर थे। इसके पूर्व राधाकृष्णन वार्ड से पार्षद और एमआईसी सदस्य भी रह चुके हैं।
#जबलपर #म #भजप #क #जल #अधयकष #बन #रतनश #सनकर #बधवर #क #नरमद #दरशन #क #बद #सभलग #पदरजकमर #अगरवल #क #गरमण #अधयकष #क #दयतव #Jabalpur #News
#जबलपर #म #भजप #क #जल #अधयकष #बन #रतनश #सनकर #बधवर #क #नरमद #दरशन #क #बद #सभलग #पदरजकमर #अगरवल #क #गरमण #अधयकष #क #दयतव #Jabalpur #News
Source link