जबलपुर में रविवार को मसीही समाज ने रैली निकाली।
जबलपुर में रविवार को मसीही समाज ने रैली निकाली। रैली पीली कोठी से शुरू हुई जो घंटाघर चौक से होते हुए ओमती चौराहे से करमचंद चौक, नौदरा ब्रिज होकर होली ट्रिनिटी चर्च में समाप्त हुई।
.
इस रैली में मसीही समाज के लोगों ने देश-प्रदेश की प्रगति के लिए यीशु मसीह से प्रार्थना की।
रैली के माध्यम से स्वच्छता का भी दिया संदेश
मसीही समाज ने केंद्र सरकार के स्वच्छता मिशन को साकार करने जबलपुर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग कर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने ने की अपील भी की।
मसीह समाज के लोगों ने बताया कि रैली के जरिए न केवल प्रभु यीशु मसीह के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया है बल्कि जबलपुर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का संकल्प लेकर लोगों से शहर को स्वच्छ रखने के प्रति भी जागरूक किया है।
यीशु के भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए लोग
रैली में शामिल मसीह समुदाय के हर आयु वर्ग के लोग प्रभु ईसा मसीह के भक्ति गीतों पर झूमते नाचते नजर आए। रैली में बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग शामिल रहे।
#जबलपर #म #मसह #समज #न #नकल #रल #परभ #यश #क #सदश #क #जनजन #तक #पहचय #शहर #क #सवचछत #म #नबर #एक #बनन #क #अपल #Jabalpur #News
#जबलपर #म #मसह #समज #न #नकल #रल #परभ #यश #क #सदश #क #जनजन #तक #पहचय #शहर #क #सवचछत #म #नबर #एक #बनन #क #अपल #Jabalpur #News
Source link