युवक देव को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
तिलवारा थाना अंतर्गत सिवनीटोला गांव में रहने वाले देव बंशकार और उसके भाई से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। इसमें देव को चोट आई हैं और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है।
.
पीड़ित परिवार के अनुसार लगभग 30-40 लोगों नें अचानक हमला बोल दिया था इस दौरान लाठी डंडों से मारपीट कर दी। इस घटना में देव को चोटें पहुंची हैं। जबकि उसका भाई दीपक बंशकार घर की छत के खप्पर निकाल कर भाग निकला और अब तक उसका कोई पता नहीं है। इस हमले में घायल देव को इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
तिलवारा थाना पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज नहीं की। हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान के आधार पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
#जबलपर #म #यवक #और #उसक #भई #स #मरपट #सवनटल #गव #क #घटन #परजन #बलकई #चककर #लगन #पर #भ #दरज #नह #क #FIR #Jabalpur #News
#जबलपर #म #यवक #और #उसक #भई #स #मरपट #सवनटल #गव #क #घटन #परजन #बलकई #चककर #लगन #पर #भ #दरज #नह #क #FIR #Jabalpur #News
Source link