0

जबलपुर में रिटायर्ड BSNL कर्मचारी की घर में घुसकर हत्या: किचन में मिला शव, पीएम रिपोर्ट से हुआ मर्डर का खुलासा – Jabalpur News

जबलपुर के करमेता स्थित पुरानी बस्ती में रहने वाले रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी का शव सोमवार सुबह उनके घर में मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर जांच शुरू की थी।

.

सोमवार रात को पुलिस को मिली पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग की हत्या गले पर नुकीली चीज के वार से की गई थी। इसके बाद मढ़ोताल थाना पुलिस ने 73 वर्षीय बुजुर्गकी हत्या के मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक बुजुर्ग का नाम संतोष चौबे है। वे अकेले रहते थे।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह संतोष चौबे के घर पर रहने वाले किराएदार ने जब आवाज लगाई तो काफी देर तक उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद किराएदार ने संतोष के बेटे संजय चौबे को फोन पर जानकारी दी। कुछ देर बाद संजय जब मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला तो देखा कि किचन में उनके पिता की लाश पड़ी हुई थी और सिर से खून बह रहा था। जानकारी मिलते ही मढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार टीम के साथ मौके पहुंचे। शव को देखकर लग रहा था कि संभवत किसी चीज से टकराने के कारण संतोष चौबे की मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में संतोष चौबे की हत्या की पुष्टि हुई। मृतक के बेटे संजय ने बताया कि उनके पिता रिटायरमेंट के बाद से ही घर पर अकेले ही रहते हैं। मकान में किराएदार भी हैं। रोजाना सुबह करीब 11 बजे पिता के लिए घर से खाना भी भेजते थे। पुलिस अब किराएदार से भी पूछताछ कर रही है।

इस मामले में थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार का कहना है कि-

रिटायर्ड कर्मी के अंधे कत्ल के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के पुत्र और किराएदारों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कुछ संदेहियों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fretired-bsnl-employee-murdered-inside-his-house-134135633.html
#जबलपर #म #रटयरड #BSNL #करमचर #क #घर #म #घसकर #हतय #कचन #म #मल #शव #पएम #रपरट #स #हआ #मरडर #क #खलस #Jabalpur #News