जबलपुर में पुरानी रंजिश के चलते 51 वर्षीय अधेड़ की सरेराह हत्या कर दी गई। हत्या का लाइव वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने शनिवार सुबह करौंदा बाइपास के पास से हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार सुबह की है। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को मेडिकल क
.
दो माह से चल रहा था विवाद
मृतक पेशे से ड्राइवर है। करीब दो माह पहले मामूली बात को लेकर राजू से उसका विवाद हुआ था। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। इसके बाद भी जब कभी दोनों का सामना होता तो एक दूसरे के साथ गाली गलौच करते थे। प्रत्यक्षदर्शी चंद्रभान रजक ने बताया कि शुक्रवार को कंडी रजक के साथ आधारताल में चाय पीने के बाद दोनों पैदल जवाहरनगर घर तरफ जा रहे थे। जैसे ही घर के पास पहुंचे तो चंद्रभान रजक ने किराना दुकान से गुटखा खरीदा और फिर पास ही बैठ गए। चंद्रभान का कहना है कि उसके मोबाइल पर कॉल आया तो वह बात करने लगा। तभी राजू आया और लोहे की रॉड कंडी पर हमला कर दिया।
तीन से चार बार मारी रॉड
चंद्रभान ने बताया कि कंडी सड़क किनारे बनी पट्टी पर बैठा हुआ था। तभी राजू आया और ताबड़तोड़ तीन से चार वार किए। राजू जिस जगह बैठा हुआ था, वहीं गिर गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल कंडी को बाइक पर बैठा कर मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।
पिता को देता था हमेशा धमकी
मृतक कंडी रजक के बेटे अनिल रजक ने बताया कि पिताजी ड्राइवरी किया करते थे। आरोपी राजू पड़ोस में रहता है। इससे पहले भी पिता के साथ शराब के नशे में गाली-गलौच और मारपीट कर चुका था। पड़ोसियों ने समझाया तो माफी मांगने लगा। अनिल ने बताया कि जिस जगह यह घटना हुई है, वहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिसमें आरोपी राजू पिता के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कंडी रजक के ऊपर लोहे की रॉड से कई वार करने के बाद खून से लहूलुहान हालत में आरोपी वहां से फरार हो गया। कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की। घटना की जानकारी मिलते ही आधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के बयान लेने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक का कहना है कि पुरानी रंजिश ही हत्या की वजह बनी है।
#जबलपर #म #रड #मरकर #अधड़ #क #मरडर #परन #रजश #म #कय #हमल #आरप #गरफतर #Jabalpur #News
#जबलपर #म #रड #मरकर #अधड़ #क #मरडर #परन #रजश #म #कय #हमल #आरप #गरफतर #Jabalpur #News
Source link