यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों से की शिकायत।
मदन महल लिंक रोड लाड़ली लक्ष्मी पथ में आवंटित शराब दुकान के सामने खुलेआम सड़क के किनारे शराबखोरी चल रही है,आये दिन युवतियों एवं महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट की घटनाओं के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों स
.
शराबियों का लगा रहता है जमघट
युवा कांग्रेस नेता समर्थ अवस्थी ने बताया की लाड़ली लक्ष्मियों के नाम पर लाडली लक्ष्मी पथ बनाया गया था लेकिन अब आलम यह है कि यह पथ अब लाडले शराबियों का पथ बन गया है क्योंकि यहां पर दिन रात नशेड़ी नशा करते हुये नजर आते हैं।
ऐसे में लाडली लक्ष्मियों को अब इस रास्ते से निकलने में भी डर लगता है। शराब दुकान के पास की कॉलोनियों में रहने वाले नागरिक खासकर महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।वहीं पास में ही एक स्कूल भी है जिससे छात्रों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
यूथ कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन
युवा कांग्रेस नेता समर्थ अवस्थी का कहना है शराबियों की गुंडागर्दी से क्षेत्र की जनता त्रस्त है और यदि 2 सप्ताह के भीतर शासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें क्षेत्रीय जनता भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
शाम ढलते ही बढ़ जाती है शराबियों की भीड़
युवा कांग्रेस कार्यकर्ता का कहना है कि शराब दुकान के सामने दिनभर शराब के शौकीनों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन शाम ढलते ही शराबियों की भीड़ बढ़ जाती है और हालात यह हो जाते हैं कि वहां से महिलाओं एवं युवतियों का निकलना मुश्किल हो जाता है। कई बार तो विवाद की स्थितियां भी बन जाती है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है।
#जबलपर #म #लड़ल #लकषम #पथ #बन #ओपन #बर #शरब #दकन #क #समन #सडक #पर #प #रह #शरब #यथ #कगरस #न #कय #वरध #Jabalpur #News
#जबलपर #म #लड़ल #लकषम #पथ #बन #ओपन #बर #शरब #दकन #क #समन #सडक #पर #प #रह #शरब #यथ #कगरस #न #कय #वरध #Jabalpur #News
Source link