0

जबलपुर में विवाद के बाद युवक को मारा चाकू; वीडियो: बीड़ी ना देने पर किया था हमला, अब सभी पुलिस गिरफ्त में; अमनपुर में हुई थी वारदात – Jabalpur News

जबलपुर में युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।

जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में शक्तिनगर बदनपुर में 22 और 23 फरवरी की रात को बीड़ी मांगने पर विवाद हो गया था। बदमाशों ने एक युवक पर तबाड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल को इलाज के

.

घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। जिन्हें 28 फरवरी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। बदनपुर क्षेत्र में हुई चाकूबाजी का अब सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। सभी आरोपी रांझी क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो कि किसी काम से गढ़ा क्षेत्र तरफ आए थे, इस दौरान बीड़ी मांगने पर घायल से उनका विवाद हो गया था।

जानकारी के मुताबिक घटना वाले दिन अभय अपने दोस्त के साथ घर से कुछ ही दूर पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान शनि और अमन अपने अन्य साथियों के साथ वहां से गुजर रहा था। अभय को बीड़ी पीते हुए देख आरोपियों ने उससे बीड़ी मांगी तो उसने देने से मना कर दिया, जिस पर आवेश में आकर शनि और अमन ने उसे धक्का दे दिया।

कुछ ही देर में विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक नाबालिग सहित 7 लड़कों ने अभय को चाकू मारना शुरू कर दिया। इस बीच घायल ने अपने आपको बचाने की कोशिश भी की। वारदात को अंजाम देकर आरोपी जहां मौके से फरार हो गए, तो वहीं पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की और कुछ ही दिन के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  • शनि जांगड़े (22 वर्ष) – निवासी पुरानी बस्ती, झंडा चौक, रांझी
  • अमन केवट (20 वर्ष) – निवासी मनमोहन नगर, बड़ा पत्थर, रांझी
  • अंकित गिराय (20 वर्ष) – निवासी फक्कड़ बाबा मंदिर, रांझी
  • अंशुल मलिक (21 वर्ष) – निवासी गंगा मैया यादव पान भंडार, रांझी
  • गोविंद गुरु (18 वर्ष) – निवासी रक्षा नगर कॉलोनी, दुर्गा मंदिर, रांझी
  • करन गिराय (20 वर्ष) – निवासी फक्कड़ बाबा मंदिर, रांझी

#जबलपर #म #ववद #क #बद #यवक #क #मर #चक #वडय #बड #न #दन #पर #कय #थ #हमल #अब #सभ #पलस #गरफत #म #अमनपर #म #हई #थ #वरदत #Jabalpur #News
#जबलपर #म #ववद #क #बद #यवक #क #मर #चक #वडय #बड #न #दन #पर #कय #थ #हमल #अब #सभ #पलस #गरफत #म #अमनपर #म #हई #थ #वरदत #Jabalpur #News

Source link