0

जबलपुर में शुरु नहीं हो सका टेक्नोलॉजी सेंटर का काम: रिछाई में 200 करोड़ की योजना से हुआ था स्वीकृत, 2023 में 21 एकड़ में बनना था – Jabalpur News

जबलपुर के इंडस्ट्रियल एरिया रिछाई में केंद्र सरकार द्वारा एक टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया जाना था, लेकिन एक साल बाद भी टेक्नोलॉजी सेंटर का काम शुरू नहीं हुआ। जबकि, इस सेंटर के लिए औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में 21 एकड़ जमीन भी आवंटित की जा चुकी है। खास बात ये

.

टेक्नोलॉजी सेन्टर के निर्माण से होगा फायदा

जिले में संचालित सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों के लिए स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं मिल रहे। जबकि जिले में अनस्किल्ड लेबर की तादाद ज्यादा है। यही वजह है कि हाईटेक मशीन चलाने वाले ट्रेंड कर्मचारी गिनती के हैं। इससे उद्योगों को गति नहीं मिल रही है। युवाओं को विभिन्न विधाओं में पारंगत होने का भी अवसर नहीं मिल पा रहा। हालांकि प्रदेश एवं केंद्र सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन इस सेंटर के बनने से युवाओं को बेहद फायदा होगा

जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक ने बताया कि-

एमएसएमई विभाग के प्रोजेक्ट के लिए 21 एकड़ औद्योगिक भूमि का आवंटन किया गया है। रिछाई औद्योगिक क्षेत्र में 11 जुलाई 2023 को लीज डीड साइन की गई थी। बावजूद इसके महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का काम शुरू नहीं हुआ। जिले में टेक्नोलॉजी सेंटर के नाम पर विभाग ने लीज पर 21 एकड़ जमीन दी है। लेकिन प्रोजेक्ट में देरी क्यों हो रही है ये तो एम एस एम ई विभाग के अधिकारी ही बता पाएंगे।

QuoteImage

#जबलपर #म #शर #नह #ह #सक #टकनलज #सटर #क #कम #रछई #म #करड #क #यजन #स #हआ #थ #सवकत #म #एकड #म #बनन #थ #Jabalpur #News
#जबलपर #म #शर #नह #ह #सक #टकनलज #सटर #क #कम #रछई #म #करड #क #यजन #स #हआ #थ #सवकत #म #एकड #म #बनन #थ #Jabalpur #News

Source link