जबलपुर में साड़ी वॉकाथॉन का आयोजन किया गया।
जबलपुर में भारतीय संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठा आयोजन किया गया। साड़ी वाकाथॉन 2 नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 5000 महिलाओं ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रकार की पारंपरिक साड़ियों में सजी महिलाओं ने शहर की सड़कों पर रैली निकालकर
.
भंवरताल पार्क में एकत्रित महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुतियां भी दीं। शहर के महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में शामिल मुस्कान ठाकुर ने बताया
वर्तमान में साड़ी का प्रचलन कम होता जा रहा है, और इस तरह के आयोजन भारतीय परंपरा को जीवंत रखने में मदद करते हैं। वहीं, रीना ने कहा कि साड़ी का विशेष महत्व मांगलिक कार्यों में भी होता है।
महिलाओं ने यह भी बताया कि साड़ी की लोकप्रियता अब विदेशों तक पहुंच गई है। विदेशी पर्यटक भी भारत आकर साड़ी पहनने का अनुभव लेना चाहते हैं। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की साड़ियों के माध्यम से न केवल भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया, बल्कि नारी सशक्तिकरण का संदेश भी दिया।
#जबलपर #म #सड #वकथन5 #हजर #महलए #हई #शमल #परपरक #सड #पहनकर #दय #भरतय #ससकत #क #सदश #Jabalpur #News
#जबलपर #म #सड #वकथन5 #हजर #महलए #हई #शमल #परपरक #सड #पहनकर #दय #भरतय #ससकत #क #सदश #Jabalpur #News
Source link