0

जबलपुर में होटल के बाथरूम में मिला अधेड़ का शव, एक मार्च को लिया था कमरा

जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित होटल गोविंदम गोपालम के शौचालय में बिहार निवासी 45 वर्षीय अमर कुमार सिंह का शव संदिग्ध हालात में मिला। वह एक मार्च को होटल में ठहरा था और रविवार सुबह तक का कमरा बुक था।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 02 Mar 2025 10:11:17 PM (IST)

Updated Date: Sun, 02 Mar 2025 10:12:37 PM (IST)

बाथरूम में फर्श पर पड़ा मिला शव, पुलिस जांच में जुटी।

HighLights

  1. होटल के शौचालय में बिहार के अधेड़का मिला शव।
  2. एक मार्च को जबलपुर पहुंचा, होटल में लिया था कमरा।
  3. समय पर बाहर नहीं आया, होटल स्टाफ ने दी सूचना।

नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर: माढ़ोताल थाना क्षेत्र के एक होटल के शौचालय में रविवार को बिहार निवासी व्यक्ति का शव मिला है। मृतक का नाम बिहार मुजफ्फरनगर निवासी अमर कुमार सिंह (45) है। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस जांच कर रही है।

एक मार्च को आया था जबलपुर

वह एक मार्च को जबलपुर आया था। माढ़ोताल के होटल गोविंदम गोपालम के कमरा नंबर-चार में ठहरा था। उसने रविवार को सुबह तक के लिए होटल का कमरा बुक किया था।

बाथरूम में पड़ा था शव

निर्धारित समय तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल कर्मी उसके कमरे के बाहर पहुंचा। दरवाजा खटखटाया और आवाज दिया। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने बाथरूम की खिड़की से झांका। जहां युवक उसे फर्श पर गिरा दिखा।

मामले की जांच जारी

होटल कर्मी अनिकेत ने तुरंत होटल संचालक साकेत नगर उखरी निवासी मदन नारायण दी​क्षित को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-body-of-bihar-youth-found-in-the-bathroom-of-hotel-jabalpur-came-on-1-march-8381934
#जबलपर #म #हटल #क #बथरम #म #मल #अधड #क #शव #एक #मरच #क #लय #थ #कमर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-body-of-bihar-youth-found-in-the-bathroom-of-hotel-jabalpur-came-on-1-march-8381934