0

जबलपुर में 6 धान खरीदी केंद्रों की जांच पूरी: सभी में मिली गड़बड़ी; बिना टैग नॉन एफएक्यू धान की खरीदी की जा रही थी – Jabalpur News

जबलपुर में धान खरीदी केंद्रों पर बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा किए गए निरीक्षण में पाटन, शहपुरा, सिहोरा और मझौली के 6 उपार्जन केंद्रों में गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं। जांच में सामने आया कि केंद्रों पर मानक के विपरीत नॉन एफए

.

जिला आपूर्ति नियंत्रक पुष्पेंद्र अहकी के अनुसार, करीब 3 सप्ताह पहले कलेक्टर ने धान उपार्जन व्यवस्था का जायजा लिया था। सिहोरा के शिव कृपा वेयरहाउस में बलराम पटेल का नॉन एफएक्यू धान बिना टैग के सरकारी वेयरहाउस पर रखा मिला। जिसे सर्वेयर ने भी पास नहीं किया था। साथ ही धान का वजन भी कम पाया गया।

मझौली के तलाड़ स्थित सेवा सहकारी संस्था लमकना के ज्योति वेयरहाउस में शिवदयाल की धान रिजेक्ट और नॉन एफएक्यू पाई गई। कलेक्टर ने सहायक आपूर्ति नियंत्रक को सिर्फ एफएक्यू धान खरीदने के निर्देश दिए और नियमित निरीक्षण की व्यवस्था करने को कहा।

पाटन तहसील के सेवा सहकारी संस्था सकरा के बनवार स्थित सेठ गोविंद वेयरहाउस और शहपुरा तहसील के सेवा सहकारी संस्था पिपरियाकला के केंद्र में भी अनियमितताएं मिलीं। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट जिला आपूर्ति नियंत्रक को सौंप दी है, जो जल्द ही कलेक्टर को प्रस्तुत की जाएगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

#जबलपर #म #धन #खरद #कदर #क #जच #पर #सभ #म #मल #गडबड #बन #टग #नन #एफएकय #धन #क #खरद #क #ज #रह #थ #Jabalpur #News
#जबलपर #म #धन #खरद #कदर #क #जच #पर #सभ #म #मल #गडबड #बन #टग #नन #एफएकय #धन #क #खरद #क #ज #रह #थ #Jabalpur #News

Source link