0

जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन ने वेंडर पर लगाया फाइन: टॉयलेट के पानी से खाना बनाने के मामले में आयोजकों को नोटिस – Jabalpur News

जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में 6 फरवरी को न्यू एकेडमिक ब्लॉक में वार्षिक कॉन्फ्रेंस आईएसएसपी से जुड़ा एक कार्यक्रम हुआ था। इसमें स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और डॉक्टर भी शामिल हुए थे। यहां उनके लिए खाना भी बनाया गया था, जिसका एक व

.

वीडियो सामने आने के बाद डीन डॉक्टर नवनीत सक्सेना का कहना था कि उस पानी से खाना नहीं बनाया गया था, सिर्फ बर्तन धोए गए थे। अब सोशल मीडिया में लगातार वीडियो शेयर होने के बाद डीन ने आयोजक संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए, वेंडर पर फाइन लगाया है।

टॉयलेट के इसी नल से खाना बनाने के लिए पानी लिया गया था।

यह था पूरा मामला

इंडियन सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ पेन द्वारा 6 फरवरी को मेडिकल कॉलेज में हुए सेमीनार में शामिल होने के लिए कई लोग आए हुए थे। यहां पर लंच की व्यवस्था भी की गई थी। एक तरफ न्यू एकेडमिक भवन में कार्यक्रम चल रहा था, तो दूसरी तरफ कर्मचारी खाना बना रहे थे, जिसके लिए टॉयलेट कमोड के पास लगे नल से पाइप के सहारे पानी खाना पकाने के लिए लिया गया था।

डीन ने आयोजकों नोटिस जारी करते हुए वेंडर पर लगाया फाइन।

डीन ने आयोजकों नोटिस जारी करते हुए वेंडर पर लगाया फाइन।

वेंडर पर लगाया फाइन

6 फरवरी के कार्यक्रम का वीडियो जब 8 फरवरी को सोशल मीडिया पर सामने आया तो इसकी जांच की बात कही गई। डीन ने आयोजक संस्था को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित जवाब मांगा है। डीन ने वेंडर पर फाइन भी लगाया है। दूसरी तरफ आयोजनकर्ता वीडियो की सत्यता पर सवाल उठाते हुए इसे सॉफ्टवेयर और एआई से प्रभावित बता रहे हैं।

#जबलपर #मडकल #कलज #क #डन #न #वडर #पर #लगय #फइन #टयलट #क #पन #स #खन #बनन #क #ममल #म #आयजक #क #नटस #Jabalpur #News
#जबलपर #मडकल #कलज #क #डन #न #वडर #पर #लगय #फइन #टयलट #क #पन #स #खन #बनन #क #ममल #म #आयजक #क #नटस #Jabalpur #News

Source link