जबलपुर मेडिकल कॉलेज में नरसिंहपुर जिले के करेली के रहने वाले 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में ब्लड नहीं मिलने से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत के बाद मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने शव को बाहर र
.
गढ़ा थाने में पदस्थ स्टाफ की जब नजर पड़ी तो उन्होंने ना सिर्फ एम्बुलेंस की व्यवस्था की, बल्कि पुलिस की टीम करेली तक उन्हें छोड़कर आई। इस मामले में जब मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही है।
16 साल के बेटे से खून का इंतजाम करने काे कहा
दो दिन पहले करेली के ग्राम गढ़ाई में रहने वाले नर्मदा प्रसाद सिलावट को इलाज के लिए नरसिंहपुर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। नर्मदा प्रसाद के बेटे नारायण ने बताया कि उन्हें खाने-पीने में तकलीफ हो रही था। जबलपुर मेडिकल कॉलेज आने के बाद काफी आराम भी मिला। लेकिन बीती रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। डॉक्टर ने कहा कि जल्दी से खून का इंतजाम करो। 16 साल का बेटा पिता के लिए खून का इंतजाम करता रहा, पर ब्लड नहीं मिल पाया और नर्मदा प्रसाद की मौत हो गई। स्टाफ ने शव को मेडिकल कॉलेज के बाहर रख दिया। 16 साल के नारायण के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अपने पिता के शव को गांव तक ले जा सके, लिहाजा कड़कड़ाती ठंड में पिता की बॉडी के पास ही बैठ गया।
पुलिस टीम ने बच्चे को खाना खिलाया, एम्बुलेंस की व्यवस्था की
देर रात को गढ़ा थाने का स्टाफ गश्त करते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो देखा कि पेड़ के नीचे एक लड़का बैठा हुआ है। पास ही उसके पिता की बॉडी रखी हुई है। पूछताछ के दौरान नारायण ने बताया कि पिता को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। अचानक ही उन्हें ठंड लगी और फिर मौत हो गई। उसका कहना था कि इलाज के दौरान बड़े भाई-भाभी और चाचा भी मौजूद थे, पर जैसे ही पिता की मौत हुई बिना बताए चले गए। अब पिता के शव के साथ वह अकेला बचा है। नारायण की हालत को देखते हुए गढ़ा थाने का स्टाफ मदद के लिए आगे आया। पुलिस ने तुरंत ही एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाई। नारायण को खाना खिलाया और फिर पिता की बॉडी के साथ करेली रवाना करवाया।
गढ़ा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी अनिल यादव ने बताया कि
रात को गश्त के दौरान मेडिकल काॅलेज के बाहर लड़का बैठा था। पूछने पर उसने पिता की मौत होने की जानकारी दी। शव लेकर गांव जाने के लिए पैसे नहीं होने की बात कही। अपने स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद और भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और फिर एम्बुलेंस की व्यवस्था की।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद शर्मा का कहना है कि
मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि ब्लड न मिल पाने के कारण किसी मरीज की मौत हो गई। इसके विषय में ड्यूटी डॉक्टर ही जानकारी दे सकेंगे। यह भी हो सकता है किसी और कारण से मरीज की मौत हुई है। जानकारी ली जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fpatient-dies-during-treatment-in-medical-college-134108757.html
#जबलपर #मडकल #कलज #म #बलड #नह #मल #वयकत #क #मत #सटफ #न #शव #बहर #रख #आध #रत #बट #पड़ #क #नच #लश #लकर #बठ #रह #डन #बलजनकर #नह #Jabalpur #News