Jabalpur Indore New Railway Line : इंदौर से जबलपुर के बीच नई रेल लाइन बिछाई जा रही है, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय दो घंटे कम हो जाएगा। यह नई लाइन इटारसी-बुदनी होकर गुजरेगी और इंदौर-देवास रेल लाइन में मांगलिया गांव के पास जुड़ेगी।
By Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 20 Mar 2025 01:29:24 PM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Mar 2025 03:31:09 PM (IST)
HighLights
- रेल लाइन परियोजना के लिए 3261.82 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
- गाडवारा-बुदनी नहीं इटारसी-बुदनी-खातेगांव होकर बन रहा ट्रैक।
- रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर (Jabalpur Indore New Railway Line)। जबलपुर से इंदौर के बीच नई रेल लाइन गाडवारा-बुदनी होकर नहीं इटारसी-बुदनी-खातेगांव होकर बन रही। ये लाइन इंदौर-देवास रेल लाइन में मांगलिया गांव के पास जुड़ेगी। इस रास्ते में भोपाल नहीं पड़ेगा।
इस नई लाइन के बनने के बाद जबलपुर से इंदौर के सफर का समय दो घंटे तक कम हो जाएगा। जबलपुर-इंदौर (गाडरवारा एवं बुदनी होकर) नई रेल लाइन की प्रगति पर नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा पूछे गए सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में ये जानकारी दी।
रेल मंत्री ने बताया कि बुदनी से इंदौर के बीच नई रेल लाइन निर्माण कार्य प्रक्रिया में है। इस परियोजना के गाडरवारा-बुदनी रेलखंड के दोनों अंतिम स्टेशन पूर्व से इटारसी होकर रेलमार्ग से जुड़े हुए हैं।
आठ साल पुरानी परियोजना
दोनों के मध्य नवीन रेल लाइन से उनकी दूरी में ज्यादा अंतर नहीं आ रहा है। इसलिए गाडरवारा-बुदनी के मध्य नई रेल लाइन बिछाना तर्कसंगत नहीं है। आठ वर्ष पुरानी परियोजना- जबलपुर(गाडरवारा)-इंदौर (मांगलियागांव) नई रेल लाइन की घोषणा वर्ष 2016-17 के बजट में हुई थी।
उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में था। वर्ष 2021-22 के बजट में एक हजार रुपये के आवंटन से परियोजना की बंद फाइल फिर खुल गई। उसके बाद के बजट में भी परियोजना को आवंटन जारी हुए। गत दो बजट में आवंटन बढ़ने के बाद परियोजना के इंदौर-बुदनी रेलखंड में रेल लाइन निर्माण प्रक्रिया ने गति पकड़ी।
इंदौर-बुदनी का कार्य जारी
लोकसभा में रेल मंत्री ने बताया कि इंदौर (मांगलियागांव) और बुदनी के बीच (205 किलोमीटर) नई रेल लाइन का कार्य 3261.82 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत किया गया है। मार्च-2024 तक 948.37 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। वर्ष 2024-25 के लिए इस परियोजना को 1107.25 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। रेल लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है।
चार किमी का अंतर
इटारसी होकर गाडरवारा से बुदनी रेल मार्ग से जुड़ा है, जिसकी दूरी 141 किमी है। इंदौर नई रेल लाइन परियोजना में प्रस्तावित गाडवारा-बुदनी रेलखंड की दूरी 137 किमी है। मात्र चार किलोमीटर की दूरी कम करने के लिए अलग से लाइन बिछाना रेलवे को अब खर्चीला लग रहा है।
Source link
#जबलपर #स #इदर #टरन #क #सफर #घट #हग #कम #इटरस #स #बदन #हकर #बछग #नई #रल #लइन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-new-railway-line-to-reduce-travel-time-between-indore-and-jabalpur-by-2-hours-8383501