विश्व प्रसिद्ध नेशनल पार्क घूमने वालों के लिए खुखखबरी है, बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, पन्ना जबलपुर के निकट हैं। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल मार्बल राक्स, घुघवा नेशनल पार्क, वीरांगना रानी दुर्गावती का किला आदि अन्य पर्यटन स्थल भी जबलपुर में स्थित हैं या निकट हैं। बता दें कि जबलपुर भौगोलिक रूप से भारत का केंद्र बिंदु है।
By Ramkrishan paramhans pandey
Publish Date: Fri, 29 Nov 2024 10:25:28 AM (IST)
Updated Date: Fri, 29 Nov 2024 10:29:41 AM (IST)
HighLights
- सांसद आशीष दुबे को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने किया आश्वस्त।
- कोलकाता अहमदाबाद और चेन्नई के लिए भी मांगपत्र भी सौंपा है।
- 10 जनवरी से एलायंस एयर की उड़ान जबलपुर से प्रयागराज जाएगी।
नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। जबलपुर से पुणे के लिए सीधी विमान सेवा जल्द प्रारंभ होगी। यह आश्वासन केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने सांसद आशीष दुबे को दिया है। सांसद दुबे ने 28 नवंबर को नई दिल्ली में नागरिक विमानन मंत्री से भेंट कर जबलपुर से देश के विभिन्न नगरों के लिए हवाई सेवा प्रारंभ करने का आग्रह किया।
महाकुंभ के लिए जबलपुर से 16 दिन के लिए चलेगी विमान सेवा
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए जबलपुर से विमान सेवा प्रारंभ हो रही है। 10 जनवरी से एलायंस एयर की उड़ान जबलपुर से प्रयागराज जाएगी। यह विमान पहले दिल्ली से रात आठ बजे जबलपुर आएगा और फिर प्रयागराज के लिए 8.25 बजे रवाना होगा।
कोलकाता, अहमदाबाद और चेन्नई हवाई सेवा प्रारंभ करने का मांग सौंपा
केंद्रीय मंत्री ने सांसद को आश्वस्त किया कि जबलपुर से पुणे के बीच शीघ्र उड़ान प्रारंभ की जाएगी। इस उड़ान को हरी झंडी दिखाने वे स्वयं जबलपुर आएंगे। सांसद दुबे ने जबलपुर से पुणे, जबलपुर से कोलकाता, जबलपुर से अहमदाबाद और जबलपुर से चेन्नई हवाई सेवा प्रारंभ करने का मांग पत्र भी केंद्रीय मंत्री को सौंपा।
जनभावना के अनुरूप जबलपुर में विमान सेवा की आवश्यकता से अवगत कराया था …
- सांसद ने कहा कि जबलपुर से देश के महत्वपूर्ण नगरों के लिए हवाई सेवा प्रारंभ करने की अत्यंत आवश्यकता है। सांसद ने अक्टूबर में भी भेंट की थी।
- सांसद दुबे ने कहा कि पूर्व में जबलपुर से अनेक नगरों की उड़ानों को आर्थिक रूप से अच्छा प्रतिसाद और लगभग फुल लोड मिलता रहा है।
- उड़ानें यात्री क्षमता के लक्ष्य की पूर्ति करती हैं इसीलिए अब जबलपुर से फ्लाइट कनेक्टिविटी का विस्तार हर पहलू से समय की महत्वपूर्ण मांग है।
- जहां बड़े रक्षा संस्थान सहित महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान स्थित हैं वहीं पर्यटन के लिहाज से भी जबलपुर में विमान सेवा की महती आवश्यकता है।
- फ्लाइट कनेक्टिविटी बेहतर होने से जबलपुर के समग्र विकास पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में भी सांसद ने नागरिक विमानन मंत्री नायडू से चर्चा की।
हवाई कनेक्टिविटी कम होने से होने वाली असुविधा के बारे में बताया
सांसद ने बताया कि पहले जबलपुर से देश के विभिन्न महानगरों व नगरों के लिए सीधी अथवा वन स्टाप उड़ान उपलब्ध थी परंतु पिछले कुछ महीनों में इसमें कमी आई है। हवाई कनेक्टिविटी कम होने से जबलपुर के नागरिकों को होने वाली असुविधा के बारे में सांसद ने मंत्री से चर्चा की।
मुंबई जाने के लिए भी पुणे से एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा
ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जबलपुर से पुणे के बीच उड़ान प्रारंभ किये जाने की मांग बड़े पैमाने पर की गई थी।
महाकुंभ के लिए जबलपुर से चलेगी विमान सेवा 10 जनवरी से एलायंस एयर शुरू कर रहा उड़ान
कुंभ जाने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु सड़क रेल मार्ग से निकलते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए वायु मार्ग भी दिया गया है। महाकुंभ 13 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होगा। एलायंस एयर ने भी 26 जनवरी तक यह उड़ान रखी है। इस संबंध में कंपनी की तरफ से एयर ट्रैफिक कंट्रोल और एयरपोर्ट प्रबंधन को भी सूचना दे दी गई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-direct-flight-from-jabalpur-to-pune-will-start-soon-flight-service-will-run-from-jabalpur-for-maha-kumbh2025-8369786
#जबलपर #स #पण #क #लए #शघर #शर #हग #सध #उड़न #महकभ #क #लए #भ #वमन #सव