0

जबलपुर से है देवेंद्र फडणवीस का गहरा नाता: चचेरी बहन का है यहां पर घर; भांजी ने लिखा मामा के लिए यह मैसेज – Jabalpur News

देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हो रहे हैं। उनके मुख्यमंत्री बनने से जहां उनके समर्थकों में उत्साह है, तो वहीं संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में भी इस उत्साह की झलक दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का

.

दरअसल, जबलपुर में देवेंद्र फडणवीस की कजिन सिस्टर सुमेधा पोल रहती हैं। उनके पति डॉ. प्रशांत पोल भी आरएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक हैं। सुमेधा और प्रशांत की बेटी निहारिका ने अपने मामा देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के उपलक्ष्य में एक लेख लिखा है। इसमें उन्होंने अपने मामा के व्यक्तित्व और उनके देश एवं परिवार के प्रति समर्पण का उल्लेख किया है। उनका यह लेख महाराष्ट्र के अखबारों में प्रकाशित हुआ है।

निहारिका ने लिखा है-

अपने मामा को चुनौतियों और कठिन परिस्थितियों के बीच भी मुस्कुराते हुए पाया है। उनकी सच्चाई और मेहनत ने उन्हें इस काबिल बनाया है कि वे एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शोभा बढ़ा रहे हैं।

QuoteImage

निहारिका ने अपनी शादी का जिक्र करते हुए लिखा-

QuoteImage

2017 में जब मेरी शादी तय हुई, तो सबसे पहले देवेंद्र मामा को इसकी जानकारी दी। तब उन्होंने शादी की तारीख 9 या 10 दिसंबर को रखने की बात कही। तय समय पर देवेंद्र मामा, मामी को लेकर शादी में जबलपुर आए और हमें आशीर्वाद दिया। वे परिवार के सुख-दुख में हमेशा सहभागी रहते हैं और राजनीतिक व्यस्तता के बावजूद भी परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं। वह महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों की भलाई के लिए समर्पित रहते हैं।

QuoteImage

देवेंद्र फडणवीस भांजी निहारिका की शादी में शामिल होने के लिए 2017 में पत्नी के साथ जबलपुर आए थे। - फाइल

देवेंद्र फडणवीस भांजी निहारिका की शादी में शामिल होने के लिए 2017 में पत्नी के साथ जबलपुर आए थे। – फाइल

पोल परिवार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा

डॉ प्रशांत पोल अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे चुके हैं।

#जबलपर #स #ह #दवदर #फडणवस #क #गहर #नत #चचर #बहन #क #ह #यह #पर #घर #भज #न #लख #मम #क #लए #यह #मसज #Jabalpur #News
#जबलपर #स #ह #दवदर #फडणवस #क #गहर #नत #चचर #बहन #क #ह #यह #पर #घर #भज #न #लख #मम #क #लए #यह #मसज #Jabalpur #News

Source link