मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पीथमपुर के सीएसपी कार्यालय में बैठक की। इसमें निर्देश जारी करते हुए सुरक्षात्मक व्यवस्था के लिए कहा गया है। इधर, फैसिलिटी संयंत्र यानी रामकी कंपनी के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 08:15:04 PM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 08:21:15 PM (IST)
HighLights
- हम इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।
- यूनियन कार्बाइड परिसर में कचरा भरकर कंटेंनर वाले ट्रक खड़े हैं।
- जनहित याचिका मंगलवार शाम सुनवाई के लिए जबलपुर शिफ्ट कर दी गई है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। यूनियन कार्बाइड का 337 टन जहरीला कचरा निस्तारण के लिए भोपाल से पीथमपुर लाने की कवायद के बीच नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कहा कि जब तक जनप्रतिनिधि इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाते कि इस कचरे से नागरिकों के स्वास्थ्य को कोई हानि नहीं है, तब तक इसे पीथमपुर नहीं आने देंगे।
उन्होंने कहा कि हम इस बारे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। उधर, यूनियन कार्बाइड परिसर में कचरा भरकर कंटेंनर वाले ट्रक खड़े हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जिन पांच जिलों से ये ट्रक गुजरने हैं, उनके कलेक्टरों से सुरक्षा संबंधी प्रतिवेदन मांगा गया है। इसके बाद इन्हें रवाना करने का निर्णय होगा।
वकील का आरोप- जिनमें कचरा भरा, उन ट्रकों के नंबर अलग कचरा शिफ्टिंग के विरुद्ध एमजीएम मेडिकल कालेज के एलुमिनाई एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
याचिका में अत्यावश्यक और तत्काल सुनवाई का आवेदन भी दिया था, लेकिन मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी।
- एसोसिएशन की तरफ से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता अभिनव धनोतकर ने आरोप लगाया कि जिन ट्रकों के जरिये कचरा शिफ्ट किया जाना है, सरकार ने उनके नंबर हाई कोर्ट में दिए थे, लेकिन जहरीला कचरा दूसरे ट्रकों में भर दिया गया।
- इनमें कचरा भरा गया है, उन ट्रकों के नंबर और हाई कोर्ट में बताए गए ट्रकों के नंबर अलग-अलग हैं। अभिनव ने कहा कि इंदौर खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत जनहित याचिका मंगलवार शाम सुनवाई के लिए जबलपुर शिफ्ट कर दी गई है।
संयंत्र पर सुरक्षा बढ़ाई, तार की घेराबंदी और बना रहे खंती
- पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा नष्ट करने की तैयारी तेज हो गई है। जिस तरह से विरोध हो रहा है, उसे लेकर पुलिस और प्रशासन को कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता है।
- ऐसे में मंगलवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पीथमपुर के सीएसपी कार्यालय में बैठक की। इसमें निर्देश जारी करते हुए सुरक्षात्मक व्यवस्था के लिए कहा गया है।
- इधर, फैसिलिटी संयंत्र यानी रामकी कंपनी के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
- बाउंड्रीवाल की ऊंचाई छोटी होने से उसे तार की घेराबंदी से सुरक्षित किया जा रहा है, ताकि कोई भी परिसर में प्रवेश न कर सके। इसके अलावा भीतर खंती भी खोदी जा रही है।
- इधर, कचरा जलाने के विरोध में दस से अधिक संगठनों ने तीन जनवरी को पीथमपुर बंद का आह्वान किया है। पीथमपुर बचाओ समिति दो जनवरी को दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।
- अहम बात यह है कि संयंत्र के पास के क्षेत्र में पांच उद्योग हैं। इन उद्योगों का संचालन सतत जारी रहे, इसके लिए व्यवस्था कर ली गई है।
- जिस तेजी से प्रशासन तैयारी कर रहा है, वहीं आंदोलनकारी भी विरोध के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। न केवल पीथमपुर, बल्कि दिल्ली में भी प्रदर्शन की तैयार हो रही है।
- उल्लेखनीय है कि जबलपुर उच्च न्यायालय में मध्य प्रदेश शासन को महाधिवक्ता के माध्यम से तीन जनवरी को शपथ पत्र के माध्यम से यूनियन कार्बाइड के कचरे को नष्ट करने संबंधी मामले में जवाब प्रस्तुत करना है।
- ऐसे में कोर्ट में संतोषजनक जवाब बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। पूरी तैयारी के साथ प्रभारी कलेक्टर अभिषेक चौधरी और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को दोपहर में सीएसपी कार्यालय पीथमपुर में बैठक ली। इसमें पुलिस बल के साथ जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की।
सीमा जैसी सुरक्षा के प्रयास
- रामकी कंपनी के संयंत्र पर बाउंड्रीवाल पर विशेष रूप से तार की घेराबंदी की प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां कोई भी प्रवेश नहीं कर सके, इसके लिए खोदाई और नए निर्माण का भी कार्य शुरू कर दिया गया है।
- बैठक में एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, कई थाना प्रभारी स्तर के 10 से 15 अधिकारी और साइबर सेल के सिविल ड्रेस में कार्य करने वाले पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
- वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के आसपास सशस्त्र पुलिस बल और गांव के आसपास सादी ड्रेस में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-till-ppublic-representatives-are-not-satisfied-we-will-not-allow-ucc-waste-to-come-to-pithampur-kailash-vijayvargiya-8374451
#जब #तक #जनपरतनध #सतषट #नह #हग #तब #तक #पथमपर #नह #आन #दग #यक #क #कचर #कलश #वजयवरगय