0

जमीनी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार

चितरंगी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। एसपी मनीष खत्री, एएसपी शिव कुमार वर्मा और एसडीओपी आशीष जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Thu, 02 Jan 2025 08:05:49 PM (IST)

Updated Date: Thu, 02 Jan 2025 10:14:06 PM (IST)

सिंगरौली में भाई ने भाई को मारा।

HighLights

  1. घटना चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बगैया की है।
  2. जमीन के बंटवारे को लेकर हो गया था विवाद।
  3. छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला किया।

सिंगरौली/चितरंगी। जमीनी विवाद में बड़े भाई अंजनी कुमार अगरिया की हत्या के मामले में चितरंगी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर छोटे भाई रमेश अगरिया और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया।

घटना चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बगैया की है, जहां बीते सोमवार को जमीन के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई अंजनी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अंजनी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

naidunia_image

यह है पूरी घटना

  • अंजनी कुमार अगरिया की पत्नी मुनिया अगरिया ने पुलिस को बताया कि जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था।
  • रविवार शाम करीब 7 बजे रमेश अगरिया और उसके बेटे ने अंजनी और उनकी दूसरी पत्नी मंती अगरिया के साथ गाली-गलौज और मारपीट की।
  • हमले में अंजनी और मंती को गंभीर चोटें आईं। मंती को सीएचसी चितरंगी में भर्ती कराया गया, जबकि अंजनी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दिखाई तत्परता

  • पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पर धारा 302, 115(2), 351(2) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
  • पुलिस टीम में उनि. सुरेंद्र यादव, उमेश तिवारी, मोहन पनाडिया, रमेश कोल, भैयालाल यादव, बीर प्रताप सिंह, शुभम पटले, सचिन शुक्ला और महिला आरक्षक प्रतिमा टोप्पो ने अहम भूमिका निभाई।
  • गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-younger-brother-killed-elder-brother-in-land-dispute-police-arrested-him-within-48-hours-8374637
#जमन #ववद #म #छट #भई #न #क #बड़ #भई #क #हतय #पलस #न #घट #म #कय #गरफतर