कलेक्टर कार्यालय की दहलीज पर सिर पटकती वृद्धा।
नरसिंहपुर कलेक्टर कार्यालय के बाहर मंगलवार को 92 वर्षीय वृद्धा कुंज कुंवर बाई पहुंची। उन्होंने दहलीज पर सिर पटक कर इच्छामृत्यु की मांग की। उनका आरोप है कि उनकी कृषि भूमि पर कब्जा और फसल चोरी की घटनाओं पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा, वहीं पुलिसवा
.
गाडरवारा तहसील के ढुटी गांव में रहने वाली कुंजकुंवर बाई और उनके साथ आए भागीरथ प्रसाद पटेल ने बताया कि वे पहले भी प्रशासन को कई बार पत्र लिखकर अपनी समस्या बता चुके। उनका कहना है कि न्यायालय के आदेश के अनुसार, उनके पास कुल 8.70 एकड़ भूमि है, जबकि विपक्षियों को मात्र 1.80 एकड़ जमीन मिली है। इसके बावजूद आरोपियों ने उनकी 5 एकड़ जमीन की फसल जबरन काटकर ले ली। अब बाकी 2 एकड़ गेहूं की फसल पर भी खतरा मंडरा रहा है।
महिला का आरोप है कि जब उन्होंने फसल चोरी की शिकायत सिहोरा पुलिस चौकी में दर्ज कराई तो वहां संतोष नाम के पुलिसवाले ने उन्हें कहा कि मर जाओ, वहीं अब तक मामले में कोई जांच नहीं हुई। आरोपियों ने पहले भी उनके कृषि उपकरण और सिंचाई पाइप चोरी किए थे, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
कुंजकुंवर बाई का कहना है कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। 1 मार्च को उनका ट्रैक्टर रोककर खेती करने से मना कर दिया गया। आरोपियों ने स्पष्ट कहा कि यदि वे फसल काटने की कोशिश करेंगी तो उनकी जान ले ली जाएगी। कुंजकुंवर बाई ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनकी कृषि भूमि का सीमांकन तत्काल कराया जाए और उन्हें उनकी फसल काटने की सुरक्षा दी जाए। अन्यथा उन्हें इच्छा मृत्यु की स्वीकृति दी जाए।
इस पूरे मामले में कलेक्टर शीतला पटले ने कहा कि हमने आवेदन लिया है और संबंधित अधिकारी से मामले की जांच कराई जाएगी। वृद्ध माताजी को उनकी जमीन में कब्जा दिलाया जाएगा।
कलेक्टर कार्यालय की दहलीज पर माथा पटकती बुजुर्ग महिला।

महिला ने इस तरह हाथ जोड़कर इच्छा मृत्यु की मांग की।
#जमन #कबज #फसल #चर #स #परशन #वदध #न #मग #इचछमतय #कलकटर #करयलय #क #दहलज #पर #सर #पटककर #मग #नयय #Narsinghpur #News
#जमन #कबज #फसल #चर #स #परशन #वदध #न #मग #इचछमतय #कलकटर #करयलय #क #दहलज #पर #सर #पटककर #मग #नयय #Narsinghpur #News
Source link