0

जमीन के विवाद में चार लोगों ने किया हमला: निवाड़ी के चंदेली टोरिया में लाठी-डंडों से पीटा, घायल अस्पताल में भर्ती – Niwari News

निवाड़ी जिले के चंदेली टोरिया गांव में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शुक्रवार दोपहर सुनील यादव, बाबूलाल यादव और दो अन्य लोगों ने लालाराम यादव पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

.

लालाराम यादव और आरोपियों के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। आरोपियों ने लालाराम को घेरकर लाठी-डंडों से प्रहार किया।

घायल लालाराम को ग्रामीणों ने पृथ्वीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

#जमन #क #ववद #म #चर #लग #न #कय #हमल #नवड #क #चदल #टरय #म #लठडड #स #पट #घयल #असपतल #म #भरत #Niwari #News
#जमन #क #ववद #म #चर #लग #न #कय #हमल #नवड #क #चदल #टरय #म #लठडड #स #पट #घयल #असपतल #म #भरत #Niwari #News

Source link