आगर जिले के ढाबला आंजना गांव में चार लोगों ने मिलकर एक शख्स के खेत में खड़ी रायड़े (सरसों) की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। बड़ौद थाना पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
.
55 वर्षीय फरियादी नारायण लाल ने पुलिस को बताया कि रमेश, मुकेश, सुरेश और कमल ने जमीन के विवाद के चलते उनकी आधा बीघा में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया है। इससे 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
#जमन #क #ववद #म #फसल #क #टरकटर #स #रद #बड़द #पलस #न #चर #लग #क #खलफ #कस #दरज #कय #Barod #News
#जमन #क #ववद #म #फसल #क #टरकटर #स #रद #बड़द #पलस #न #चर #लग #क #खलफ #कस #दरज #कय #Barod #News
Source link