0

जमीन विवाद में सास-ससुर ने महिला को जहर पिलाया: पति की मौत के बाद पीड़िता की जमीन हड़पना चाहते हैं ससुराल वाले – Bhopal News

नजीराबाद इलाके में जमीन विवाद के चलते एक विधवा महिला को उसके ससुराल पक्ष ने शनिवार को जबरदस्ती जहर पिला दिया। महिला को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प

.

पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय थप्पी बाई ग्राम जमीला की निवासी है। चार साल पहले उसके पति का निधन हो गया था। पति की मौत के बाद से महिला ससुराल पक्ष से संपत्ति में अपना हिस्सा मांग रही थी।

महिला के परिवार की 20 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर शनिवार को महिला की सास नन्नी बाई गुर्जर, ससुर कुबेर सिंह, ननदोई मेहरबान और चाचा ससुर इंदर ने उसे जबरन पकड़कर जहर पिला दिया। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

पड़ोसियों ने पहुंचाया अस्पताल

आस-पड़ोस के लोगों ने महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

फिलहाल, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fa-woman-was-poisoned-in-her-in-laws-house-due-to-a-land-dispute-134125805.html
#जमन #ववद #म #ससससर #न #महल #क #जहर #पलय #पत #क #मत #क #बद #पड़त #क #जमन #हड़पन #चहत #ह #ससरल #वल #Bhopal #News