अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के जमुनिया के जंगल में आज (सोमवार) शाम एक महिला का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। चौकी प्रभारी पंकज राय के मुताबिक महिला की शिनाख्त जमुनिया निवासी विनीता धुर्वे उम्र 40 साल के रूप में हुई है।
.
वह महिला विवाहित और उसके 3 बच्चे हैं। पिछले 5 सालों से अपने पति से अलग रह रही थी। पुलिस उसके पति और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
4 दिन से लापता थी विनीता धुर्वे पिछले 26 दिसंबर से गायब थी, उसके बेटे ने 29 दिसंबर को इसकी गुमशुदगी सिंगोड़ी चौकी में दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन महिला की तलाश कर रहे थे। आज के बेटे ने ही उसके शव को पास वाले जंगल में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या सर पर पत्थर पटककर की गई है, उसके सिर और बदन पर चोट के निशान हैं। अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने एक संदेही को पकड़ा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fwomans-body-thrown-in-the-forest-after-murder-134209940.html
#जमनय #क #जगल #म #मल #महल #क #शव #सर #और #बदन #पर #चट #क #नशन #दन #स #लपत #थ #Chhindwara #News