0

जयपुर में शाहरुख, माधुरी, शाहिद अपने नाम के पौधे लगाएंगे: बॉलीवुड स्टार-सेलिब्रिटी तैयार करेंगे आईफा गार्डन, 25वें IIFA अवॉर्ड 8 मार्च से – Jaipur News

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा-25) अवॉर्ड्स इस बार खास होंगे। जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने जा रहे इन अवॉर्डस से पहले बॉलीवुड स्टार्स और सेलिब्रिटी एक आईफा गार्डन भी बनाएंगे।

.

करीब 15 हजार पौधों से तैयार होने वाले इस गार्डन में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन भी पौधे लगाएंगे। इन पौधों का नाम भी स्टार्स के नाम पर रखा जाएगा।

जयपुर के जेईसीसी बनने वाले इस गार्डन के अभियान में आम लोग भी जुड़ सकते हैं। वहीं, आईफा अवॉर्ड का इनविटेशन कार्ड भी जयपुर में ही डिजाइन किया गया है।

करीब 7 किलो वजन वाले इस कार्ड में जयपुर के फेमस टूरिस्ट प्लेस और आर्टिफैक्ट्स की भी झलक है।

आईफा ग्रीन चैलेंज लॉन्च

इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) के मेंटरशिप में चैलेंज फॉर ग्रीन (CFG) पहल के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें आम लोग भी जुड़ सकते हैं। इसका उद्घाटन अवॉर्ड शो के दिन किया जाएगा। इसमें सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहेंगे।

चैलेंज फॉर ग्रीन के प्रांशु भारद्वाज ने बताया- आईफा गार्डन में हम आईफा अवॉर्ड के पिछले 25 साल में बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाले कलाकारों के नाम से पौधे लगा रहे हैं। इन अवॉर्ड को जीतने वाले कलाकारों की माताओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाया जाएगा। यह कॉन्सेप्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल एक पेड़ मां के नाम पर से आधारित है।

मुंबई की आईफा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस अभियान को लॉन्च किया गया था।

आम लोग वेबसाइट पर जाकर बुक सकते हैं पौधे

प्रांशु ने बताया- हमारी वेब साइट चैलेंज फॉर ग्रीन पर जाकर कोई भी व्यक्ति पौधे लगाने की बुकिंग कर सकता है। हम 30 अलग-अलग तरह के पौधे लगा रहे हैं। आईफा गार्डन के तहत जेईसीसी और सीतापुरा के क्षेत्र में 15 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसमें हम अर्जुन, अशोक, बोटल ब्रश, गुलमोहर, इमली, कांजी, केसरिया, नीम, पीपल, शीशम, सिल्वर ऑक के पौधे लगाएंगे। एक पौधे की कीमत 88 रुपए रखी गई है।

क्यूआर कोड से देख सकेंगे पौधे की स्थित

जानकारी के मुताबिक हर एक पौधे पर पौधे लगाने वाले का नाम होगा और उसे क्यूआर कोड दिया जाएगा। इससे उस पौधे की स्थिति को भी लोग किसी भी समय देख सकेंगे। यह जानकारी ग्रीन फॉर चैलेंज एनजीओ की वेबसाइट पर अपने मोबाइल नम्बर डालकर देखी जा सकेगी।

एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे

इस अभियान के तहत राजस्थान में एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी। 10 हजार से ज्यादा संस्थाएं, 1 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक, ग्रीन हैंड्स और पार्टनर्स इस अभियान को सफल बनाने में जुटेंगे। आईफा ग्रीन चैलेंज राजस्थान सरकार की ‘हरियालो राजस्थान’ पहल से प्रेरित है, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से पूरे राज्य में हरियाली बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था। इस अभियान के माध्यम से राजस्थान को हरित प्रदेश में बदलने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे।

आईफा अवॉर्ड्स के लिए रॉयल थीम पर स्टेज तैयार हो रहा है। इस साल आईफा अवॉर्ड को करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर डांस परफॉर्मेंस देंगे।

आईफा अवॉर्ड्स के लिए रॉयल थीम पर स्टेज तैयार हो रहा है। इस साल आईफा अवॉर्ड को करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर डांस परफॉर्मेंस देंगे।

ग्रीन राजस्थान, क्लीन राजस्थान का संदेश

चैलेंज फॉर ग्रीन (CFG) का उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों और संगठनों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है। यह पहल राजस्थान के दिल जयपुर से शुरू होकर पूरे देश को एक हरित और स्वच्छ भविष्य की ओर ले जाने का संकल्प लेती नजर आएगी। इसके जरिए ग्रीन राजस्थ्ज्ञान, क्लीन राजस्थान का संदेश दिया जाएगा।

कौन-कौन ले सकता है भाग?

चैलेंज फॉर ग्रीन के प्रांशु ने बताया कि यह अभियान उन सभी के लिए खुला है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोई भी पर्यावरण प्रेमी इस अभियान से जुड़ सकता है। स्कूल और कॉलेज के छात्र और शिक्षक हरित गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। व्यवसाय और कॉरपोरेट संस्थान अपनी CSR गतिविधियों के तहत पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं।

गैर-लाभकारी संस्थाएं (NGOs) से जुड़े संगठन भी इस पहल का हिस्सा बन सकते हैं। जो लोग इस अभियान में स्वयंसेवा करना चाहते हैं, वे Green Hands’ पेज पर जाकर वर्तमान अवसरों की जानकारी ले सकते हैं> स्वयंसेवक के रूप में रजिस्ट्रेशन कर कर सकते हैं।

यह इन्विटेशन कार्ड शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर, अंबानी, अदाणी और सीएम को भेजे गए हैं।

यह इन्विटेशन कार्ड शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर, अंबानी, अदाणी और सीएम को भेजे गए हैं।

आईफा के इनविटेशन कार्ड का वजन 7 किलो

आईफा के लिए खूबसूरत इन्विटेशन कार्ड भी तैयार किया गया है। 7 किलो वजनी इस कार्ड को पढ़ने में 8-10 मिनट लगते हैं। जयपुर में हो रहे खास आयोजन के लिए इस कार्ड को डिजाइनर चंद्र प्रकाश गोयल और आशीष गोयल ने तैयार किया है। आदर्श नगर निवासी दोनों डिजाइनर्स ने खास वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए यह कार्ड बनाया है।

इसे खोलते ही हवामहल, अल्बर्ट हॉल, सिटी पैलेस, आईफा ट्रॉफी, स्टेज, ग्रीन कारपेट के आर्टिफैक्ट्स दिखते है। बॉक्स में गिफ्ट आइटम्स भी हैं, जैसे गोल्ड वर्क वाली मार्बल प्लेट, लाख से बने दो हाथी (मीनाकारी व कुंदन वर्क सहित) और भपका तकनीक से बना गुलाब का इत्र भी है।

जयपुर के कार्ड डिजाइनर चंद्र प्रकाश गोयल और आशीष गोयल ने बताया कि 400 से ज्यादा इनविटेशन बॉक्स हमने 8 दिन में बनाए हैं।

जयपुर के कार्ड डिजाइनर चंद्र प्रकाश गोयल और आशीष गोयल ने बताया कि 400 से ज्यादा इनविटेशन बॉक्स हमने 8 दिन में बनाए हैं।

….

IIFA अवॉर्ड्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

जयपुर में आईफा अवॉड्‌र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट:सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके, जानिए रेट

जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्‌र्स होगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले अवॉर्ड समारोह के टिकट की कीमत 2,000 से 1.5 लाख रुपए तक रखी गई है। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link
#जयपर #म #शहरख #मधर #शहद #अपन #नम #क #पध #लगएग #बलवड #सटरसलबरट #तयर #करग #आईफ #गरडन #25व #IIFA #अवरड #मरच #स #Jaipur #News
2025-03-02 05:48:41
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Frajasthan%2Fjaipur%2Fnews%2Fiifa-garden-will-be-built-in-jecc-celebrities-will-plant-trees-134568643.html