0

जयपुर में शाहिद-करीना ने एक-दूसरे को गले लगाया: आईफा के स्टेज पर काफी देर बात करते रहे, आखिरी बार जब वी मेट में साथ दिखे थे – Jaipur News

जयपुर में आईफा के मंच पर सालों बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और एक्टर शाहिद कपूर एक साथ दिखे। यहां दोनों न सिर्फ गले मिले, बल्कि देर तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे।

.

आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह दृश्य मीडिया के कैमरे में कैद हो गए। दरअसल, शनिवार दोपहर जेईसीसी में आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। इसमें आईफा में शामिल होने वाले तमाम बॉलीवुड कलाकर पहुंचे थे। दोनों राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ मंच पर थे।

आईफा में शाहिद-करीना के मिलने की तस्वीरें देखें…

स्टेज पर दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।

स्टेज पर दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।

फिर दोनों बातचीत करने लगे

फिर दोनों बातचीत करने लगे

शाहिद-करीना के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री दिख रही थी।

शाहिद-करीना के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री दिख रही थी।

आईफा अवॉर्ड में जयपुर पहुंचे बॉबी देओल, करण जौहर, शाहिद कपूर, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित।

आईफा अवॉर्ड में जयपुर पहुंचे बॉबी देओल, करण जौहर, शाहिद कपूर, करीना कपूर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और माधुरी दीक्षित।

करीना कपूर चार्टर्ड प्लेन से जयपुर पहुंचीं।

करीना कपूर चार्टर्ड प्लेन से जयपुर पहुंचीं।

बॉलीवुड कलाकारों ने सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ स्टेज शेयर किया।

बॉलीवुड कलाकारों ने सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी के साथ स्टेज शेयर किया।

करीना कपूर प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से कुछ ही देर पहले जयपुर पहुंचीं थीं। इसके बाद सीधे जेईसीसी पहुंची। यहां स्टेज पर जाते वक्त शाहिद ने करीना के कंधे पर हाथ रखकर बातचीत की। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान भी दोनों साथ ही खड़े रहे। दोनों इस दौरान गले लगे। फिर आपस में बात करने लगे। दोनों ने आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई ‘उड़ता पंजाब’ में साथ काम किया था। हालांकि, फिल्म में दोनों ने स्क्रीन शेयर नहीं की थी।

2007 में दोनों की जोड़ी हिट रही थी 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब वी मेट’ शाहिद कपूर, करीना कपूर और इसके डायरेक्टर इम्तियाज अली की लाइफ में बहुत बढ़ा चेंज लेकर आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो हिट थी ही, क्रिटिक्स ने भी इसे खूब सराहा था। करीना को आज तक इस फिल्म में उनके किरदार के लिए याद रखा जाता है।

आईफा अवॉर्ड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें….

CM भजनलाल बोले-राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना नहीं की जा सकती; IIFA आज से

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स की शुरुआत आज जयपुर में हो जाएगी। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को कार्यक्रम होंगे।

शनिवार दोपहर आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी पहुंचीं। भजनलाल ने कहा कि राजस्थान के बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। यहां सड़क और रेल नेटवर्क काफी मजबूत है। बॉलीवुड के कलाकार राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

Source link
#जयपर #म #शहदकरन #न #एकदसर #क #गल #लगय #आईफ #क #सटज #पर #कफ #दर #बत #करत #रह #आखर #बर #जब #व #मट #म #सथ #दख #थ #Jaipur #News
2025-03-08 09:53:07
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Frajasthan%2Fjaipur%2Fnews%2Fiifa-kareena-kapoor-shahid-kapoor-134606861.html