0

जयपुर में IIFA आज से, नोरा फतेही ने की रिहर्सल: करीना कपूर खान-कृति सेनन आईं; पंचायत के ‘सचिवजी-प्रहलाद चा’ भी पहुंचे – Jaipur News

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स की शुरुआत आज जयपुर में हो जाएगी। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को कार्यक्रम होंगे।

.

अवॉड्‌र्स के लिए दो दिन से कई बॉलीवुड स्टार जेईसीसी में रिहर्सन कर रहे हैं। गुरुवार को माधुरी दीक्षित ने परफॉर्मेंस की और शुक्रवार को करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने होस्टिंग की रिहर्सल की। वहीं, नोरा फतेही, शाहिद कपूर ने भी डांस की रिहर्सल की। श्रेया घोषाल ने अपनी परफॉर्मेंस की मंच पर रिहर्सल की। आईफा को खास बनाने के लिए पंजाबी सिंगर मीका सिंह भी रिहर्सल करने पहुंचे।

आईफा के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन जयपुर पहुंचीं हैं।

नोरा फतेही ने जेईसीसी में बने मंच पर डांस की रिहर्सल की।

नोरा फतेही ने जेईसीसी में बने मंच पर डांस की रिहर्सल की।

आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुटे स्टार। अली फजल, नुसरत भरूचा, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी(बाएं से)। अपारशक्ति खुराना, करिश्मा तन्ना, निमरत कौर(दाएं से)।

आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुटे स्टार। अली फजल, नुसरत भरूचा, विजय वर्मा, जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी(बाएं से)। अपारशक्ति खुराना, करिश्मा तन्ना, निमरत कौर(दाएं से)।

करीना कपूर न्यूजपेपर प्रिंट वाली ड्रेस पहनकर जयपुर पहुंचीं।

करीना कपूर न्यूजपेपर प्रिंट वाली ड्रेस पहनकर जयपुर पहुंचीं।

बॉबी देओल आईफा में शामिल होने के लिए देर रात जयपुर पहुंचे।

बॉबी देओल आईफा में शामिल होने के लिए देर रात जयपुर पहुंचे।

कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने अवॉर्ड फंक्शन में एंकरिंग की रिहर्सल की।

कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने अवॉर्ड फंक्शन में एंकरिंग की रिहर्सल की।

शुक्रवार शाम वुमंस डे पर आयोजित एक टॉक शो में माधुरी दीक्षित ने एक, दो, तीन...गाने पर डांस किया।

शुक्रवार शाम वुमंस डे पर आयोजित एक टॉक शो में माधुरी दीक्षित ने एक, दो, तीन…गाने पर डांस किया।

शाहिद कपूर ने भी अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्मेंस देने के लिए रिहर्सल की।

शाहिद कपूर ने भी अवॉर्ड फंक्शन में परफॉर्मेंस देने के लिए रिहर्सल की।

अब पढ़िए, बॉलीवुड के कौन-कौन से कलाकार अवॉर्ड फंक्शन के लिए जयपुर आए…

इस इवेंट में शामिल होने के लिए शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जयपुर पहुंच चुके हैं। शनिवार को एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी जयपुर पहुंच चुकी हैं। वे जयपुर के नोवेटल होटल के सबसे महंगे सुईट में रुकी हैं। वहीं, ओटीटी के कई बड़े चेहरे जयपुर पहुंच चुके हैं।

वेब सीरीज पंचायत के सचिवजी जितेंद्र कुमार, पाताललोक वेब सीरीज में चर्चा में आए जयदीप अहलावत और मिर्जापुर के गुड्‌डू भैया यानी अली फजल भी जयपुर पहुंच चुके हैं।

इससे पहले शुक्रवार को शाहरुख खान से लेकर एक्टर कार्तिक आर्यन, बोमन ईरानी, प्रोड्यूसर एकता कपूर, करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल, नोरा फतेही सहित कई बड़े सितारे जयपुर पहुंचे। देर रात बॉबी देओल, जयदीप अहलावत, अली फजल एयरपोर्ट पहुंचे थे।

वेब सीरीज पंचायत फेम जितेंद्र कुमार भी आईफा में शामिल होने जयपुर पहुंचे।

वेब सीरीज पंचायत फेम जितेंद्र कुमार भी आईफा में शामिल होने जयपुर पहुंचे।

कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने एयरपोर्ट पर शायरी सुनाई।

कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने एयरपोर्ट पर शायरी सुनाई।

असुर फेम एक्ट्रेस अनुप्रिया और पंचायत के प्रहलाद चा फैजल मलिक ने एयरपोर्ट पर साथ में पोज दिया।

असुर फेम एक्ट्रेस अनुप्रिया और पंचायत के प्रहलाद चा फैजल मलिक ने एयरपोर्ट पर साथ में पोज दिया।

आईफा में शामिल होने एक्ट्रेस संजीदा शेख भी जयपुर पहुंची।

आईफा में शामिल होने एक्ट्रेस संजीदा शेख भी जयपुर पहुंची।

शाहरुख खान के आने पर एयरपोर्ट पर बनी जाम की स्थिति शुक्रवार को जब शाहरुख खान जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, तब वहां दो फ्लाइट के यात्री भी एयरपोर्ट के अंदर मौजूद थे। इसके कारण एयरपोर्ट पर भीड़ हो गई। एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे पैसेंजर शाहरुख की एक झलक के लिए गेट पर ही रुक गए।

शाहरुख ने कार में बैठने के दौरान फ्लाइंग किस देकर फैंस का अभिवादन किया। शाहरुख तीन दिन जयपुर में रहेंगे। वे 9 मार्च को IIFA अवॉड्‌र्स में परफॉर्मेंस देंगे।

पाताललोक वेब सीरीज में चर्चा में आए जयदीप अहलावत भी जयपुर पहुंचे।

पाताललोक वेब सीरीज में चर्चा में आए जयदीप अहलावत भी जयपुर पहुंचे।

एक्टर अली फजल भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान पत्नी रिचा चड्ढा भी साथ रहीं।

एक्टर अली फजल भी जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान पत्नी रिचा चड्ढा भी साथ रहीं।

9 मार्च को होगी शोले फिल्म की स्क्रीनिंग ‘शोले’ और ‘राजमंदिर सिनेमा’ के 50 साल पूरे होने का यह जश्न जयपुर के लिए ऐतिहासिक पल होगा। इस आयोजन के जरिए न सिर्फ भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम सफर को सम्मान दिया जाएगा, बल्कि यह भी दर्शाएगा कि जयपुर सिनेमा प्रेमियों और बड़े आयोजनों का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनता जा रहा है।

राज मंदिर के ऑफिस इंचार्ज अंकुर खंडेलवाल ने बताया- शोले और राज मंदिर के 50 साल का जश्न आईफा के साथ मना रहे हैं। शोले की एक स्पेशल स्क्रीनिंग 9 मार्च को सुबह 11 बजे रखी गई है। एक अद्भुत सिनेमा को जयपुर में लोग देख पाएंगे, इसे हम खास बनाने में जुटे हुए हैं।

लापता लेडीज फिल्म की एक्ट्रेस नितांशी गोयल भी जयपुर पहुंची।

लापता लेडीज फिल्म की एक्ट्रेस नितांशी गोयल भी जयपुर पहुंची।

बॉलीवुड की एक्ट्रेस नीलम कोठारी, सीमा खान, महीप कपूर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं।

बॉलीवुड की एक्ट्रेस नीलम कोठारी, सीमा खान, महीप कपूर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं।

एक्टर मीर आहूजा आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में होंगे शामिल।

एक्टर मीर आहूजा आईफा अवॉर्ड सेरेमनी में होंगे शामिल।

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे प्रोड्यूसर विनोद। आइफा अवॉर्ड सेरेमनी में होंगे शामिल।

जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे प्रोड्यूसर विनोद। आइफा अवॉर्ड सेरेमनी में होंगे शामिल।

ये भी पढ़ें…

IIFA-अवॉड्‌र्स के लिए जयपुर पहुंचे शाहरुख,फैंस को फ्लाइंग किस दिया:माधुरी बोलीं- मुझे रील बनाना काफी पसंद; तेजाब फिल्म के गाने पर डांस किया

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स 8 और 9 मार्च को अपनी सिल्वर जुबली जयपुर में मनाएगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले इवेंट के लिए शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जयपुर पहुंचे। (पूरी खबर पढ़ें)

Source link
#जयपर #म #IIFA #आज #स #नर #फतह #न #क #रहरसल #करन #कपर #खनकत #सनन #आई #पचयत #क #सचवजपरहलद #च #भ #पहच #Jaipur #News
2025-03-08 05:55:06
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Frajasthan%2Fjaipur%2Fnews%2Fiifa-awards-2025-jaipur-update-kareena-kapoor-khan-jaideep-ahlawat-134605970.html