सम्मेलन के मंच पर बैठे पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह
गुरुवार को ग्वालियर आए कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने अम्बेडकर जी के प्रति जो बयान दिया था, उससे देश प्रदेश के लोगों में भारी आक्रोश है। हमारा उद्देश्य एक ही है। संविधान में विश्वास रखने वाले
.
यात्रा को लेकर भाजपा के आरोपों पर कहा कि भाजपा संविधान पर विश्वास नहीं करती है। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के एक सांसद ने कहा था कि अगर भाजपा को 400 पार का बहुमत मिलेगा, तो संविधान बदल देंगे। कांग्रेस ने संविधान बदलने की बात कभी नहीं कही।
बता दें कि 27 जनवरी महू में होने वाली कांग्रेस की जय बापू,जय भीम,जय संविधान यात्रा को लेकर गुरुवार को ग्वालियर के GYMC गार्डन मे कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों को 27 जनवरी की यात्रा में शामिल होने का आव्हान किया गया था। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, जयवर्धन सिंह और हिना कावरे पहुंची थी।
वही जयवर्धन सिंह ने भोपाल में प्रदेश के सबसे बड़े जी-जी फ्लाईओवर ब्रिज का नाम मोहन सरकार द्वारा अंबेडकर ब्रिज रखने पर भी तंज कसा। जयवर्धन सिंह राहुल गांधी खुद महू आ रहे हैं। इसलिए मजबूरी में भारतीय जनता पार्टी को यह सब करना पड़ा है। कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल गांधी को महू में उठक-बैठक लगा कर अम्बेडकर जी से माफी मांगने के बयान पर कहा कि मैं कैलाश जी से पूछना चाहता हूं कि क्या उनमें हिम्मत है यही बात अमित शाह जी से कहने की जिन्होंने वाकई में अंबेडकर जी का अपमान किया है।
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में MP की झांकी में चीता की झांकी को लेकर कहा कि पहले BJP सरकार हमें यह बताए की कूनो में कितने चीते बाकी हैं। श्योपुर में 2 साल हो चुके हैं, लेकिन लोग चीता नहीं देख पा रहे हैं। सरकार स्पष्ट करे की 2 साल हो चुके हैं सिर्फ खबर आती है की चीते की मृत्यु हो गई है। लेकिन चीता पर्यटक कैसे देखे, इसका कोई जबाब सरकार के पास नही है।
#जयवरधन #न #शहवजयवरगय #पर #सध #नशन #गवलयर #म #बल #BJP #क #सच #सवधन #वरध #अमबडकर #ज #क #वरध #पर #दशपरदश #म #आकरश #Gwalior #News
#जयवरधन #न #शहवजयवरगय #पर #सध #नशन #गवलयर #म #बल #BJP #क #सच #सवधन #वरध #अमबडकर #ज #क #वरध #पर #दशपरदश #म #आकरश #Gwalior #News
Source link