0

जयशंकर बोले-अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों की वापसी को तैयार: 18 हजार भारतीयों को निकाला जाएगा; अमेरिकी विदेश मंत्री और NSA से बातचीत की

वॉशिंगटन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि हम अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों नागरिकों की वापसी के लिए तैयार है। विदेश मंत्री ने इस मुद्दे पर भारत के रुख को स्थिर और सैद्धांतिक बताया। जयशंकर ने इसे लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की है।

जयशंकर ने वॉशिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये जानकारी दी। कॉन्फ्रेंस के दौरान जयशंकर ने कहा,

QuoteImage

हमारा मानना है कि अगर हमारे नागरिक यहां अवैध रूप से रह रहे हैं और ये तय हो जाता है कि वे हमारे नागरिक हैं, तो उनकी वापसी के लिए हम हमेशा तैयार हैं।

QuoteImage

उन्होंने कहा कि भारत अवैध प्रवासन का कड़ा विरोध करता है, यह देशों की छवि के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि इससे अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।

जयशंकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पत्र भी ट्रम्प को सौंपा।

ट्रम्प ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली।

ट्रम्प ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली।

अमेरिका से 18 हजार भारतीय निकाले जाएंगे

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 18 हजार भारतीयों की देश वापसी होगी। अमेरिकी वेबसाइट ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास अमेरिका की नागरिकता नहीं है, वहां की नागरिकता हासिल करने के लिए सही कागज दस्तावेज भी नहीं हैं।

अमेरिका में पिछले महीने अवैध प्रवासियों से डील करने वाली सरकारी संस्था (ICE) ने करीब 15 लाख लोगों की एक सूची बनाई थी, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं। 18 हजार भारतीय इसी सूची का हिस्सा हैं।

अमेरिकी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 2023 में 3,86,000 लोगों को H-1B वीजा दिया गया था, जिनमें से लगभग तीन-चौथाई भारतीय नागरिक हैं।

अमेरिका विदेश मंत्री और NSA से बांग्लादेश पर चर्चा

कॉन्फ्रेंस के दौरान जयशंकर ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज से बांग्लादेश के मुद्दे पर संक्षिप्त चर्चा की है। पत्रकारों ने जयशंकर से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालात से जुड़ी चर्चा का सवाल किया था।

विदेश मंत्री से भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर हुए हमलों को लेकर भी सवाल किया गया। जयशंकर ने बताया कि इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा-

QuoteImage

मैंने इस मौके पर इन मुद्दों को नहीं उठाया। लेकिन मैं यह अवश्य कहना चाहता हूं कि सैन फ्रांसिस्को में हमारे वाणिज्य दूतावास पर हुआ हमला एक बहुत ही गंभीर मामला है। हम इस मामले में जवाबदेही की उम्मीद करते हैं और चाहते हैं कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिले।

QuoteImage

जयशंकर के मुताबिक अडाणी मामले पर भी भारत और अमेरिका के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

—————————–

अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिका में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक:जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री और NSA से मुलाकात; द्विपक्षीय बातचीत की

भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की शपथ के बाद मंगलवार को क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। नए ट्रम्प प्रशासन में होने वाली ये पहली बड़ी बैठक थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Fjaishankar-said-ready-to-bring-back-illegal-indians-from-america-134342861.html
#जयशकर #बलअमरक #स #अवध #परवस #भरतय #क #वपस #क #तयर #हजर #भरतय #क #नकल #जएग #अमरक #वदश #मतर #और #NSA #स #बतचत #क