जयस के नेपानगर ब्लाक अध्यक्ष जगदीश डेमसिंग कनासे।
जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के नेपानगर ब्लाक अध्यक्ष जगदीश डेमसिंग कनासे ने एक यातायात पुलिसकर्मी पर चालानी कार्रवाई के दौरान अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने मंगलवार को जन सुनवाई में आकर इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
.
जनसुनवाई में की गई शिकायत में जगदीश कनासे ने कहा कि 5 जनवरी को दोपहर एक बजे मैं अपने गांव से आदिवासी समाज की बैठक में शामिल होने के लिए बुरहानपुर जा रहा था। बाइक पर मेरे पीछे दिलीप कनासे बैठे थे, तभी इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बसाड़ फाटे के पास यातायात पुलिसकर्मी शैलेंद्र शर्मा ने मेरे वाहन को हाथ देकर रोका और बाइक से चाबी निकालकर अभद्र व्यवहार किया।
डॉक्यूमेंट होने के बावजूद मारपीट करने का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कॉलर पकड़कर चार पहिया वाहन में बैठा लिया और मारपीट की। जाति सूचक शब्द कहते हुए चार-पांच चांटे भी मारे। जब जगदीश ने कोतवाली थाना प्रभारी से फोन पर बात कराई तो पुलिसकर्मी मारपीट करने लगा कि टीआई से क्यों बात कराई। जगदीश ने बताया कि उनके पास सारे दस्तावेज मौजूद थे, लेकिन बात नहीं सुनी गई। उन्होंने यातायात पुलिसकर्मी पर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की।
यातायात सूबेदार नागेंद्र सिंह ने कहा यातायात जवान के संबंध में शिकायत सामने आई है। वरिष्ठ अफसरों ने जांच के लिए कहा है। जांच के बाद आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
#जयस #बलक #अधयकष #क #सथ #यतयत #पलस #न #क #अभदरत #जनसनवई #म #क #शकयत #SCST #एकट #क #तहत #कररवई #क #मग #Burhanpur #News
#जयस #बलक #अधयकष #क #सथ #यतयत #पलस #न #क #अभदरत #जनसनवई #म #क #शकयत #SCST #एकट #क #तहत #कररवई #क #मग #Burhanpur #News
Source link