0

जया बच्चन से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सवाल: बोलीं- कंगना का घर टूटा, तब कहा थीं, इमरजेंसी के दौर को भी याद दिलाया

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

12 फरवरी को राज्यसभा में केंद्रीय बजट 2025-26 के सामान्य चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सरकार पर फिल्म इंडस्ट्री को खत्म करने का आरोप लगाया था। अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनके आरोप का जवाब दिया है।

वित्त मंत्री ने याद दिलाया इमरजेंसी का दौर

सपा सांसद जया बच्चन के आरोपों का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने तंज कसते हुए कहा कि वो जिस पार्टी महाराष्ट्र विकास आघाडी को सपोर्ट करती हैं, उसने पांच साल पहले अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ा था। उन्होंने आगे कहा- ‘हम सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री के साथ फोटो नहीं खिंचवाते बल्कि उनकी बेहतरी के लिए भी काम करते हैं। इमरजेंसी के दौरान देवानंद,किशोर कुमार के साथ क्या हुआ था? जब कंगना का घर तोड़ा जा रहा था, तब जया जी चुप क्यों थी? एक वक्त मजरूह सुल्तानपुरी को जेल भेजा गया। हृदयनाथ मंगेशकर जी के साथ क्या किया गया? ये सब जानते हैं। जया जी इस पर भी चिंता जाहिर करें।’

समर्थन के लिए कंगना ने वित्त मंत्री को कहा शुक्रिया

मंडी से बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने वित्त मंत्री के जवाब के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। कंगना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखती हैं- ‘फिल्म इंडस्ट्री को हमारी सरकार से जो समर्थन मिला रहा है, उसे बताने के लिए माननीय निर्मला सीतारमण जी को धन्यवाद। साथ ही, महिला होने के नाते आप ने मेरे संघर्षों पर प्रकाश डाला कि कैसे अहंकारी राजनीतिक दलों ने मेरे संवैधानिक हक को कुचला था। बहुत-बहुत धन्यवाद।’

जया ने कहा था सिनेमा का बनाया जा रहा है निशान

राज्यसभा में केंद्रीय बजट पर बोलते हुए जया बच्चन ने कहा था कि सरकार फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है। पहले की भी सरकारें ये करते आ रही थीं। और आज तो ये बहुत ज्यादा हो गया है।

उन्होंने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा था कि- ‘जब आपको जरूरत होती है, आप उन्हें (इंडस्ट्री) बुला लेते हैं। फोटो खिंचवा लेते हैं और फिर उन्हें दरकिनार कर देते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के बारे में आपने क्या सोचा? जीएसटी तो छोड़ दीजिए। हालत इतनी खराब है कि सारी सिंगल स्क्रीन बंद हो गई हैं। छोटी-छोटी स्क्रीन पर लोग पिक्चर देखने नहीं जाते हैं। क्योंकि सब कुछ इतना महंगा हो गया है। आप क्या इस इंडस्ट्री को खत्म करना चाहते हैं? इससे ज्यादा गलत काम आप नहीं कर सकेंगे।’

खबरें और भी हैं…

Source link
#जय #बचचन #स #वतत #मतर #नरमल #सतरमण #क #सवल #बल #कगन #क #घर #टट #तब #कह #थ #इमरजस #क #दर #क #भ #यद #दलय
2025-02-14 14:39:14
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffinance-minister-nirmala-sitharamans-question-to-jaya-bachchan-134474445.html