शाजापुर इन दिनों शीतलहर के प्रकोप से हर कोई प्रभावित है। सबसे ज्यादा वे लोग परेशान हो रहे हैं जिनके सिर पर छत नहीं है। ऐसे लोगों को राहत देने के लिए जय बालाजी सेवा समिति ने निःशुल्क कंबल और भोजन वितरित किया।
.
इन दिनों नगर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। जिससे लोगों को बचाने के उद्देश्य से जय बालाजी सेवा समिति ने शहर के अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों पर निराश्रितों को कंबल और भोजन बांटा। कंबल पाते ही इन लोगों के चेहरे खिल उठे और सभी सदस्यों को इन लोगों ने आशीर्वाद दिया।
इस दौरान चेतन कुशवाह, शुभम कुशवाह, भरत कुशवाह, रोहित कुशवाह, चेतन कुशवाह, चिन्टू कुशवाह, जीवन योगी, अर्पित शर्मा, दीपक सोलंकी, सुनील बाबा, नरेश कुशवाह मौजूद रहे।
#जय #बलज #सव #समत #न #कबलभजन #बट #जल #असपतल #सहत #वभनन #सथन #पर #पहच #समत #सदसय #shajapur #News
#जय #बलज #सव #समत #न #कबलभजन #बट #जल #असपतल #सहत #वभनन #सथन #पर #पहच #समत #सदसय #shajapur #News
Source link