0

जर्मनी के मैनहेम में भीड़ में घुसी काली SUV: एक की मौत, कई घायल; 3 महीने में कार से हमले की तीसरी घटना

म्यूनिख17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जर्मनी के मैनहेम में एक कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 1 की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, एक काली SUV भीड़ में घुस गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। इलाके में लॉकडाउन लगाया गया है।

हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

मौके पर पुलिस बल और एंबुलेंस तैनात हैं।

मौके पर पुलिस बल और एंबुलेंस तैनात हैं।

जर्मनी में कार से हमले की तीसरी घटना

जर्मनी में तीन महीने के अंदर कार से लोगों पर हमले की यह तीसरी घटना है। इससे पहले मैगडेबर्ग शहर के क्रिसमस मार्केट में तेज रफ्तार कार से सैकड़ों लोगों को रौंद दिया था। इस हमले में 5 लोग मारे गए थे, जबकि 200 घायल हुए थे। घायलों में 7 भारतीय भी शामिल हैं।

वहीं, जनवरी में म्यूनिख शहर में एक अफगानी शरणार्थी ने लोगों पर कार चढ़ा दी। इस हादसे में 28 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

#जरमन #क #मनहम #म #भड़ #म #घस #कल #SUV #एक #क #मत #कई #घयल #महन #म #कर #स #हमल #क #तसर #घटन
https://www.bhaskar.com/international/news/black-suv-rams-into-crowd-in-mannheim-germany-134576462.html