छतरपुर में चल रहे जलबिहार मेले के आखिरी दिन ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बाहरी और स्थानीय कई शायरों ने देर रात तक समा बांधा। इन्हें सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
.
कार्यक्रम का शुभारंभ शमा रोशन करके किया गया। इस दौरान शायर निजामत – मन्नान फराज (जबलपुर), कन्वीनर- शबीह हाशमी (छतरपुर), नईम अख्तर खादमी (बुरहानपुर), जौहर कानपुरी (कानपुर), हाशिम फ़िरोज़ाबादी (फ़िरोज़ाबाद), हामिद भुसावली (भुसावल), आदिल रशीद (दिल्ली), जहाज देवबंदी (देवबंद), अनवर कमाल (बहरीन), इस्माईल नजर (देवास), मुशीर अंसारी (मुंबई), मक़्सूद शाद (लवकुशनगर), गुलेसबा फतेहपुरी (फतेहपुर) और नूरी परवीन (कानपुर) ने शायरी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
#जलबहर #मल #क #आखर #दन #मशयर #शयर #न #बध #सम #दर #रत #तक #चल #आयजन #दख #वडय #Chhatarpur #News
#जलबहर #मल #क #आखर #दन #मशयर #शयर #न #बध #सम #दर #रत #तक #चल #आयजन #दख #वडय #Chhatarpur #News
Source link