0

जवाहर चौक जिनालय में अल्पसंख्यक कल्याण योजना प्रशिक्षण शिविर: 100 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया भाग – Bhopal News

अनुशासनोदय समाज कल्याण समिति द्वारा जवाहर चौक स्थित जैन मंदिर में अल्पसंख्यक कल्याण योजना पर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन आचार्य श्री समय सागर महाराज के आशीर्वाद और सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा से किया गया।

.

शिविर में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, विदिशा, छिंदवाड़ा, दमोह, सीहोर, टीकमगढ़ समेत विभिन्न जिलों से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन प्रशिक्षित जिलास्तरीय प्रशिक्षकों का उद्देश्य अब अपने-अपने क्षेत्रों में अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दिलवाना, व्यवसाय करने वालों को लोन उपलब्ध कराना, जैन स्कूलों को अल्पसंख्यक दर्जा दिलवाना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना होगा।

मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय विशेषज्ञ अनिल बड़कुल और सहायक वक्ता के रूप में रिया जैन, सहायक संचालक, पिछड़ा और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दमोह ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर जस्टिस अभय गोहिल, कवीन्द्र कियावत (आईएएस), इंद्रजीत जैन (एडीजी), महेंद्र जैन (एडीएसपी), प्रमोद हिमांशु, विशाल जैन (क्रिकेटर सौरभ सिद्धार्थ), अनिल जैन (आरबीआई और बैंकर्स फोरम सदस्य) भी मौजूद थे।

शिविर का मंच संचालन डॉक्टर सुधीर जैन और डॉ. सोनल जैन ने किया, जबकि मंगलाचरण प्रियंका, दीपा और अलका जैन ने किया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fminority-welfare-scheme-training-camp-at-jawahar-chowk-jinalaya-133932569.html
#जवहर #चक #जनलय #म #अलपसखयक #कलयण #यजन #परशकषण #शवर #स #अधक #परतभगय #न #लय #भग #Bhopal #News