शिवाजी नगर स्थित जवाहर बाल उद्यान के सरोवर में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। प्रतिबंध के बावजूद यहां पर बड़ी संख्या में लोग नहाने पहुंच रहे हैं। यहीं पर साबुन से कपड़े भी धोए जाते हैं। इतना ही नहीं यहां पर प्रतिदिन सुबह से ही लोग दो पहिया वाहन लेकर प
.
दिनभर लोग यहां मछली पकड़ने के लिए भी बैठे रहते हैं। इस उद्यान में सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन फिर भी लोग अपनी मनमानी करते रहते हैं। शाम को तो यहां कई तरह का नशा करने वाले लोगों का जमावड़ी भी लग जाता है। इन सब कारणों से सभ्य लोग इस पार्क में घूमने जाने से भी डरते हैं। आसपास के रहवासियों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदार पार्क की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
#जवहर #बल #उदयन #लग #नहत #ह #मछल #पकड़त #ह #शम #हत #ह #लगत #ह #नशडय #क #जमवड़ #Bhopal #News
#जवहर #बल #उदयन #लग #नहत #ह #मछल #पकड़त #ह #शम #हत #ह #लगत #ह #नशडय #क #जमवड़ #Bhopal #News
Source link