0

जहां पक्के मार्गों का इंतजार था, वहां अब अच्छी सड़कें बन रहीं: महापौर – Sagar News

महापौर संगीता सुशील तिवारी ने सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

महापौर संगीता तिवारी ने भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी, एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदों के साथ शास्त्री वार्ड स्थित विद्यासागर कालोनी में 15 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का निरीक्षण किया। महापौर एवं अन्य का क्षेत्रवासियों ने आभार जताते हुए स्वागत कि

.

मुनिश्री सुधा सागर महाराज के सागर पधारने पर पूर्व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह जब उनके दर्शन करने भाग्योदय तीर्थ गये थे तब सड़क निर्माण की मांग कॉलोनीवासियों ने उनसे की थी। जिस पर उन्होंने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। नगर निगम द्वारा इस सड़क का निर्माण पूरा किया जा चुका है। महापौर ने कहा जिन स्थानों पर आजादी के बाद कभी सड़क का निर्माण नहीं किया गया था ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी ने कहा नगर विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक कार्यों को महापौर परिषद द्वारा तत्काल स्वीकृति किया जा रहा है, जिससे विभिन्न वार्डों में विकास कार्य मूर्तरूप ले रहे हैं। पूर्व पार्षद नरेश यादव ने भी संबोधित किया। आभार वार्ड पार्षद गीता संजय दुबे ने माना।

इस मौके पर एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी, राजकुमार पटेल, कंचन सोमेश जड़िया एवं संगीता शैलेष जैन, नेहा जैन, प्रमोद जैन वारदाना, सुनील सराफ, प्रकाश जैन, अरुण जैन, सुभाष जैन, राकेश पंडित, मनोज स्टील, अभय जैन, पीयूष जैन, संजय, ऋषि जैन, राहुल जैन आदि मौजूद थे।

#जह #पकक #मरग #क #इतजर #थ #वह #अब #अचछ #सड़क #बन #रह #महपर #Sagar #News
#जह #पकक #मरग #क #इतजर #थ #वह #अब #अचछ #सड़क #बन #रह #महपर #Sagar #News

Source link