जहानाबाद के इस खिलाड़ी का बिहार सीनियर सॉफ्ट टेनिस टीम में हुआ चयन, जानें कब और कहां हाेगा प्रतियोगिता का आयोजन
जहानाबाद. गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित नेशनल सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन कप के लिए बिहार सॉफ्ट टेनिस टीम में जहानाबाद के रोहन का चयन हुआ है. इससे जिले में उत्साह का माहौल बना हुआ है. राज्यस्तरीय टीम में रोहन का चयन होने की सूचना के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. जिला प्रशासन की ओर से भी रोहन को शुभकामनाएं दी गई है और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की. बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में 9 जनवरी से राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है. इस राष्ट्रीय स्तर के खेल का आयोजन 11 जनवरी तक किया जाना है.
इसमें बिहार सॉफ्ट टेनिस टीम की ओर से जहानाबाद से रोहन प्रतिनिधित्व करेंगे. इसकी जानकारी जहानाबाद सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के कोच सह अध्यक्ष सूरज कुमार ने दी है. उन्होंने कहा है कि सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता एशियाई खेलों में शामिल है और अब जहानाबाद तथा बिहार के अलग-अलग जिलों में भी प्रसिद्ध हो रहा है तथा बिहार के खिलाड़ी इस विधा में उभर कर सामने आ रहे हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है.
खिलाड़ी लगातार कर रहे हैं उम्दा प्रदर्शन
इतना ही नहीं, रोहन का राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन कप में चयनित होने पर सभी जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. खेल के क्षेत्र में लगातार जहानाबाद जिले के खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इससे पहले भी हाल के दिनों में आयोजित कई खेलों में जिले के कुछ खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है. कुछ दिनों पहले ही बिहार के नवादा में आयोजित राज्यस्तरीय कैडेट वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी अच्छा खेल का प्रदर्शन किया था और उस प्रदर्शन के बदौलत जिले का नाम रोशन किया था.
इन खेलों में जिले का रहा है दबदबा
नवादा में 24 जिलों से 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें जहानाबाद खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर भारोत्तोलन के खिलाड़ियों ने अंडर-11 बालक और बालिका, अंडर-13 बालक और बालिका वर्ग मे विजेता बन गौरवान्वित किया था. जिले में खेल को नया आयाम देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी पहले की जा रही है. जिले में ही खेल भवन बनाया गया है, जहां कई खेल की सुविधाएं हैं. इसके अलावा गांधी मैदान के पास पुराने बैडमिंटन कोर्ट को भी नयापन देने का काम शुरू हो चुका है. इस तरह से कई अन्य काम भी खेल को लेकर किए जा रहे हैं.
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 12:56 IST
[full content]
Source link
#जहनबद #क #इस #खलड #क #बहर #सनयर #सफट #टनस #टम #म #हआ #चयन #जन #कब #और #कह #हग #परतयगत #क #आयजन