0

जांच दल ने किया फैक्ट्रियों और कारखानों का निरीक्षण: संचालित गतिविधियों का लिया जायजा; दस्तावेजों की जांच की – Raisen News

रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के ने जिले में संचालित फैक्ट्रियों और कारखानों के निरीक्षण के लिए जांच दल गठित कर निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।

.

इसी क्रम में मंगलवार शाम को कलेक्टर के निर्देश पर जांच दल में शामिल नायब तहसीलदार विक्रम सिंह राजपूत, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव सहित अन्य अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र राजीव नगर स्थित सिवाय इंटरप्राइजेस, नीरकेम इंडस्ट्रीज यूनिट, शिवाय पॉलीमर, गिलहरी आर्गैनिक सहित अन्य फैक्ट्रियों और कारखानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दल ने वहां संचालित गतिविधियों का जायजा लिया।

बता दें कि जिले में स्थापित विभिन्न फैक्ट्रियों और कारखाने जो लम्बे समय से बंद हैं और जिनमें कोई संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें या जिनमें नियमों का उल्लंघन हो रहा हो, उनकी जांच के लिए दल गठित किए गए हैं। राजीव नगर के अलावा मंडीदीप सहित अन्य क्षेत्रों में स्थापित फैक्ट्रियों तथा कारखानों का भी जांच दलों ने निरीक्षण किया।

#जच #दल #न #कय #फकटरय #और #करखन #क #नरकषण #सचलत #गतवधय #क #लय #जयज #दसतवज #क #जच #क #Raisen #News
#जच #दल #न #कय #फकटरय #और #करखन #क #नरकषण #सचलत #गतवधय #क #लय #जयज #दसतवज #क #जच #क #Raisen #News

Source link