मंगलवार को छह और रोड स्वीपर गाड़ियों को नगर निगम के बेड़े में शामिल किया गया। अभी तक चार रोड स्वीपर गाड़ियों से रोज करीब 15 किमी सड़क (दोनों ओर) के किनारों से धूल साफ की जा रही थी। अब संख्या बढ़ने और एक के बजाय तीन पारियों में चलाने से रोज 100-110 कि
.
हालांकि इस दावे पर सवाल भी हैं। क्योंकि वर्तमान चार गाड़ियों से भी ठीक से सफाई नहीं हो रही थी। डीजल बचाने के लिए इनके वैक्यूम और स्प्रिंकलर बंद कर चलाए जाने के मामले सामने आ चुके हैं। अभी चार गाड़ियां चंद इलाकों में ही काम कर रही थीं। लेकिन, अब 10 गाड़ियों को सभी 21 जोन में बांटा जा रहा है। एक गाड़ी 3-3 दिन के हिसाब से दो जोन में काम करेगी।
वायु प्रदूषण जागरूकताके लिए रैली मंगलवार को पॉलीटेक्निक चौराहे से वल्लभ भवन तक वायु गुणवत्ता सुधार जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें नगर निगम के 25 जेटिंग स्प्रे वाहन, 10 रोड स्वीपर और 4 फागर मशीनें सम्मिलित थी। इन पर जागरूकता के बैनर लगे थे। ये वाहन वाटर फॉगिंग करते हुए चल रहे थे।
बैनर पर नगर निगम के 25 दिवसीय कर्मचारी राकेश कोटियाना, संदीप खंडारा, योगेश गोयर, अमर मकोरिया और संजय मेहरिया के फोटो लगाए गए। ये वो कर्मचारी है जो रात में जागकर सड़कों पर जेटिंग स्प्रे वाहनों से पानी छिड़कते हैं।
छिपकर रखी नजर, बार-बार कचरा डालने वाली गाड़ी पकड़ी
बायपास पर खजूरीकला के पास कोई गाड़ी वाला बारबार सड़क किनारे भारी तादाद में गीला और सूखा कचरा डाल रहा था। इस क्षेत्र के लिए जिम्मेदार सफाई मित्र को नगर निगम के आला अधिकारियों की ओर से बारबार डांट–फटकार लगाई जा रही थी। तीन दिन पहले भी किसी शादी-पार्टी के बाद निकला कचरा फेंका गया था।
इसके बाद सफाई मित्र की ओर से यहां लगातार नजर रखी जा रही थी। मंगलवार को करीब चार बजे एक लोडिंग गाड़ी यहां आकर रुकी और कचरा गिराना शुरू कर दिया। ऐसे में सफाई मित्र ने तुरत क्षेत्रीय एचओ राकेश शर्मा को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने केटरिंग की उक्त गाड़ी को पकड़कर 10 हजार रुपए स्पॉट फाइन किया। इसके अलावा वार्ड 56 में कचरा जलाने वाले पर 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन किया गया।
#जगरकत #रल #नगम #क #छह #और #रड #सवपग #मशन #मल #रज #कम #सफई #क #दव #Bhopal #News
#जगरकत #रल #नगम #क #छह #और #रड #सवपग #मशन #मल #रज #कम #सफई #क #दव #Bhopal #News
Source link