0

जागरूकता सप्ताह का आयोजन 4 नवंबर से: विधिक सेवा प्राधिकरण स्कूलों व कॉलेजों में कराएगा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताएं – Mandsaur News

मंदसौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 4 से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव: विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण क

.

कार्यक्रम की शुरुआत 4 नवंबर को सुबह 10 बजे शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकलने वाली बाइक रैली से होगी, जिसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कपिल मेहता द्वारा किया जाएगा।

इसके बाद, 5 नवंबर को वात्सल्य धाम वृद्धश्रम में वृद्ध जनों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। 6 नवंबर को विभिन्न स्कूलों व महाविद्यालयों में निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 7 नवंबर को अपना घर बालिका आश्रय गृह में जागरूकता शिविर का आयोजन होगा। वहीं, 8 नवंबर को श्रमिक बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

सप्ताह का समापन 9 नवंबर को जिला न्यायालय परिसर से मैराथन दौड़ के आयोजन के साथ होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिद्धार्थ तिवारी ने आम जन से अपील की है कि इन आयोजन में शामिल हो और संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोगी बने।

#जगरकत #सपतह #क #आयजन #नवबर #स #वधक #सव #परधकरण #सकल #व #कलज #म #करएग #नबध #व #चतरकल #परतयगतए #Mandsaur #News
#जगरकत #सपतह #क #आयजन #नवबर #स #वधक #सव #परधकरण #सकल #व #कलज #म #करएग #नबध #व #चतरकल #परतयगतए #Mandsaur #News

Source link