14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सनी देओल की फिल्म जाट में रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में नजर आएंगे। सोमवार को एक्टर ने अपने किरदार राणातुंगा का 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनका खूंखार लुक दिखाई दे रहा है।
वीडियो की शुरुआत रणदीप हुड्डा से होती है, जो एक पुलिस स्टेशन में बैठे हुए नजर आते हैं। इसमें वह कहते हैं, ‘मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है।’, इसके बाद उनके कुछ एक्शन सीन्स की झलक दिखाई जाती है और फिर वह अपने नाम राणातुंगा से पर्दा उठाते हैं।


फैंस के रिएक्शन
रणदीप ने जैसे ही यह वीडियो शेयर की। इसमें फैंस के रिएक्शन भी सामने आने लगे। एक ने लिखा, माइंड-ब्लोइंग, फैंटास्टिक और झकास’, दूसरे ने लिखा, प्लीज जल्दी ट्रेलर और सॉन्ग भी रिलीज करवा दीजिए’, तीसरे ने लिखा, ‘सर मैं बॉलीवुड में अब सिर्फ आपकी ही मूवी देखूंगा’,। इसके अलावा कई और यूजर्स ने एक्टर की तारीफ की है।




10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म जाट
फिल्म जाट को गोपीचंद ने डायरेक्ट किया है। एक्शन कोरियोग्राफी अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने की। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। एक्शन से भरपूर यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
Source link
#जट #स #रणदप #हडड #क #खखर #लक #रवल #रणतग #बनकर #सन #दओल #स #भडत #आएग #नजर #अपरल #क #आएग #फलम
2025-03-10 11:34:21
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Frandeep-hooda-to-play-antagonist-in-sunny-deol-starrer-jaat-134619703.html