गिरफ्तार किए गए तस्कर के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 1400 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ पुलिस ने दो वाहन बरामद किए हैं, जिसमें उक्त नशा इधर से उधर लेकर जाया जा
.
जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि सीआईए स्टाफ द्वारा ये कार्रवाई की गई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई। दोनों आरोपी जालंधर रहने वाले ही है। आरोपी मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान से नशे की खेप लेकर आते थे। आरोपियों का लिंक गुजरात के भी कुछ तस्करों के साथ है। जिनके साथ मिलकर आरोपी विदेशों में अफीम की सप्लाई देते थे।
पंजाब पुलिस के डीजीपी द्वारा किया गया ट्वीट।
डीजीपी ने ट्वीट कर जानकारी साझा की
आरोपियों की गिरफ्तारी जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की टीमों द्वारा की गई है। पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव द्वारा ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की गई। आरोपियों से बरामद किया गया नशा बोरियों में भरा हुआ था। आरोपियों को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त आरोपी इतना नशा कहां से लेकर आए थे और कहां कहां बेचना था।
आरोपियों से बरामद की गई नशे की खेप और गाड़ियां।
Source link
#जलधर #म #अतररषटरय #डरगस #नटवरक #क #भडफड #कल #चर #पसतसहत #गरफतर #रजय #स #लक #वदश #भजत #थ #अफम #Jalandhar #News
https://www.bhaskar.com/local/punjab/jalandhar/news/jalandhar-police-busted-international-drugs-network-1400kg-poppy-husk-recovers-and-3-arrested-133963684.html