0

जालौर में जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन,

जालौर में जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन,

Last Updated:

जालौर जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 27 मार्च को जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. यह मुकाबला सुदेलाव तालाब स्थित आर्य हनुमान व्यायामशाला में शाम 6 बजे से शुरू होग…और पढ़ें

जालौर के युवाओं के लिए पावरलिफ्टिंग के दमदार मुकाबले 27 मार्च से

जालौर जिले में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जिला पावरलिफ्टिंग संघ के तत्वावधान में 27 मार्च को जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता सुदेलाव तालाब स्थित आर्य हनुमान व्यायामशाला में शाम 6 बजे से प्रारंभ होगी. इस आयोजन को लेकर जिले के युवाओं और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है.

जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव कांतिलाल आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में जूनियर, सब-जूनियर और मास्टर वर्ग में पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए विभिन्न भार वर्गों में मुकाबले होंगे. पुरुष वर्ग के लिए 53, 59, 66, 74, 83, 93, 105, 120 और 120+ किलोग्राम तथा महिला वर्ग के लिए 43, 47, 52, 57, 63, 69, 76, 84 और 84+ किलोग्राम के भार वर्ग तय किए गए हैं.

उम्र के आधार पर प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया
सब-जूनियर : 2007 से 2013 के बीच जन्मे (12 से 18 वर्ष की आयु)
जूनियर : 2002 से 2007 के बीच जन्मे (19 से 23 वर्ष की आयु)
मास्टर वर्ग : 1985 से पहले जन्मे (40 वर्ष से अधिक आयु)

13वीं राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता
प्रतियोगिता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जिला पावरलिफ्टिंग टीम में किया जाएगा. जो 30 और 31 मार्च को धौलपुर में होने वाली 13वीं राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जालौर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी.

जालौर में बढ़ती पावरलिफ्टिंग की लोकप्रियता
पिछले कुछ वर्षों में जालौर जिले में पावरलिफ्टिंग और वेटलिफ्टिंग जैसी प्रतिस्पर्धाओं को लेकर जागरूकता बढ़ी है. आर्य हनुमान व्यायामशाला और अन्य स्थानीय जिमों में युवा शक्ति और स्टैमिना को बढ़ाने के लिए नियमित अभ्यास कर रहे हैं. विशेष रूप से जालौर के ग्रामीण इलाकों में भी युवाओं के बीच इस खेल के प्रति रुचि बढ़ रही है.

स्थानीय स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन
जालौर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बेहद महत्वपूर्ण हैं. जिला पावरलिफ्टिंग संघ और स्थानीय प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं कि जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच मिले. वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें.

homesports

जालौर में जिला स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन,

[full content]

Source link
#जलर #म #जल #सतरय #पवरलफटग #परतयगत #क #आयजन