घटना मिसरोद थाना क्षेत्र की है।
भोपाल के मिसरोद इलाके में स्थित जलसा होटल में एक व्यक्ति ने सुसाइड का प्रयास किया है। उसने 30 गोलियां खाकर परिजनों को सुसाइड नोट भेज दिया। कहा कि जिंदगी से परेशान हो चुका हूं। परिजनों ने मिसरोद पुलिस को सूचना दी तो उसका रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती
.
घटना शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे की है। सूचना मिली के जलसा होटल में युवक आशीष राजपूत (52) ने खुदकुशी करने की नीयत से 30 गोलियां खा ली हैं। तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया। देखा होटल का दरवाजा अंदर से बंद था। एक जवान खिड़की से कमरे के दाखिल हुआ और गेट खोलकर तत्काल उसे नोवल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के रिश्तेदार हैं।
मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं, कोई जिम्मेदार नहीं
मिसरोद पुलिस के मुताबिक- आशीष सिंह राजपूत विद्यानगर बागसेवनिया में रहते हैं। शुक्रवार शाम को वह घर से निकल गया। कुछ देर बाद वह नर्मदापुरम रोड स्थित होटल जलसा के रूम नंबर 302 में पहुंचा।
जहां से एक सुसाइड नोट घरवालों के मोबाइल नंबर पर भेजा। इसमें उन्होंने खुदकुशी की बात करते हुए लिखा कि मैं अपनी मर्जी से सुसाइड करने जा रहा हूं। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मैं जिंदगी से परेशान हो चुका हूं।
खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए पुलिसकर्मी
सुसाइड नोट पढ़ने के बाद परिजन घबरा गए। इसके बाद मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया को कॉल किया। थाना प्रभारी ने तुरंत एक टीम होटल जलसा भेज दी। पुलिसकर्मियों ने कमरे की खिड़की तोड़ी और अंदर दाखिल हुए।
देखा कि वह करीब 30 टेबलेट खा चुका था। तबीयत बिगड़ती देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठाया और पास स्थित नोबेल अस्पताल ले गए। जहां इलाज जारी है। थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि आशीष किस कारण से सुसाइड करने वाले थे इसका खुलासा नहीं हुआ है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fshe-ate-30-pills-with-the-intention-of-committing-suicide-134351962.html
#जदग #स #परशन #ह #मसज #भजकर #ख #ल #गलय #भपल #म #पलस #न #हटल #क #खड़क #तड़कर #बहर #नकल #Bhopal #News