0

जितनी रकम टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत कर नहीं ला सकी, उससे ज्यादा तो गुकेश और लिरेन मिलकर ले गए

नई दिल्ली. कौन कहता है कि पैसा सिर्फ क्रिकेट में ही है? ऐसा कहने वालों को चेस चैंपियन गुकेश ने करारा जवाब दिया है. गुकेश डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. गुकेश ने बता दिया है कि अगर आप चैंपियन बनने की काबिलियत रखते हैं तो आपके लिए पैसा कमाना आसान होगा. वह टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी से भी अधिक प्राइज मनी जीतकर भारत लौटेंगे.

दरअसल, टीम इंडिया ने जब साल 2024 का विश्व कप जीता था तो उन्हें प्राइज मनी में 20.42 करोड़ रुपए मिले थे. रोहित शर्मा की प्लेइंग XI ने 21 करोड़ रुपए से भी कम की रकम जीती थी. लेकिन गुकेश डी और डिंग लिरेन ने अकेले ही टीम इंडिया से अधिक रकम जीत ली. दोनों ने मिलकर कुल 21.2 करोड़ रुपए की राशि दी गई है. जिसमें से 11.45 करोड़ गुकेश को मिले जबकि डिंग को 9.75 करोड़ रुपए दिए गए.

D Gukesh: हर दौरे पर साथ रही मां, खुद खाना बनाकर दिया, टीचर की वो बात, जिसने बदल दिया गुकेश का करियर

हर जीत के लिए दिए गए 1.6 करोड़
नियम के अनुसार हर जीत के लिए प्लेयर्स को 1.79 करोड़ रुपए दिए गए. तीन गेम जीतकर गुकेश के खाते में 5.07 करोड़ आए. वहीं, 2 गेम जीतकर लिरेन 3.38 करोड़ ले गए. शेष राशि 12 करोड़ रुपए में से ड्रॉ खेलने के लिए दोनों प्लेयर्स को आधी आधी बांट दी गई. इस तरह गुकेश के खाते में 11.45 आ गए तो वहीं, लिरेन ने 9.75 करोड़ रुपए जीते. दोनों की रकम में बहुत ज्यादा अंतर नहीं था.

जीत के बाद क्या बोले गुकेश?

सिंगापुर में ऐतिहासिक जीत के बाद गुकेश ने संवाददाताओं से कहा, “मैं पिछले 10 साल से इस पल का सपना देख रहा था. मुझे खुशी है कि मैंने अपने सपने को साकार किया और उसे हकीकत में बदल दिया. मैं थोड़ा भावुक हो गया था, क्योंकि मुझे जीत की उम्मीद नहीं थी. लेकिन फिर मुझे आगे बढ़ने का मौका मिला. हर शतरंज खिलाड़ी इस सपने को जीना चाहता है.”

Tags: D Gukesh, Team india

Source link
#जतन #रकम #टम #इडय #वरलड #कप #जत #कर #नह #ल #सक #उसस #जयद #त #गकश #और #लरन #मलकर #ल #गए
[source_link