राजगढ़ में प्रोटोकॉल तोड़ने और शिलापट्ट पर नाम नहीं होने से मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष भड़क गए। हालांकि बाद में उन्हें राज्यमंत्री टेटवाल मनाकर मंच पर ले गए। लेकिन कार्यक्रम के बाद पहुंचे भाजपा जिला महामंत्री ने भी मंच पर नाम नहीं होने से CMHO सहित
.
दरअसल, मंगलवार को राजगढ़ में धन्वंतरि जयंती पर नर्सिंग कॉलेज सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष शिलापट्ट में नाम नहीं होने से जमीन पर बैठ गए और प्रोटोकाल तोड़ने का आरोप लगाया। वहीं, कार्यक्रम की सूचना नहीं होने से देर से पहुंचे विहिप बजरंगदल के पूर्व प्रान्त संयोजक एवं भाजपा जिला महामंत्री देवीसिंह सौंधिया ने भी मंच पर नाम नहीं होने से CMHO किरण वाडिया और PWD ईई देवेंद्र जायसवाल को जमकर फटकार लगाई। जिसका वीडियो बुधवार को सामने आने के बाद मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिख रहा है।
क्या कहा सोंधिया ने वीडियो में जिला मुख्यालय पर बैठा हूं में, मंच की सूची में नाम नहीं है, यह क्या तरीका है, इस पर CMHO किरण वाडिया ने जवाब दिया की हमारा प्रोग्राम नहीं था। हमारा प्रोग्राम होता तो हम आप सबको बुलाते, इस पर सोंधिया ने कहा की हम आने को इतने उधार नहीं है। वो तो पार्टी की ऊपर से सूचना है तो इसलिए हम आए हैं। अब करो तुम्हें करना हो देखते हैं कैसे चलता है।
#जप #अधयकष #क #बद #अब #भड़क #भजप #जल #महमतर #बल #अब #कर #तमह #ज #करन #ह #दखत #ह #कस #चलत #ह #शलपटट #पर #नम #नह #थ #rajgarh #News
#जप #अधयकष #क #बद #अब #भड़क #भजप #जल #महमतर #बल #अब #कर #तमह #ज #करन #ह #दखत #ह #कस #चलत #ह #शलपटट #पर #नम #नह #थ #rajgarh #News
Source link